सीएम योगी ने किया ‘मेरी माटी-मेरा देश’ अभियान का शुभारंभ, सौंपी गोरखनाथ मंदिर की माटी

गोरखनाथ मंदिर में आयोजित मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने गोरखनाथ की पवित्र माटी को कलश में भर कर कार्यक्रम की शुरुवात की. मुख्यमंत्री योगी ने कहा की मेरा सौभाग्य है कि इस कार्यक्रम में आज गोरखपुर में मौजूद हूं.

By Prabhat Khabar News Desk | September 8, 2023 2:11 PM
an image

Gorakhpur : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपनी गोरखपुर दौरे पर मौजूद है. आज उनके दौरे का दूसरा दिन है. गोरखनाथ मंदिर में आयोजित मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने गोरखनाथ की पवित्र माटी को कलश में भर कर कार्यक्रम की शुरुवात की. मुख्यमंत्री योगी ने कहा की मेरा सौभाग्य है कि इस कार्यक्रम में आज गोरखपुर में मौजूद हूं.

गोरखपुर की माटी को आज इस अमृत कलश के साथ जोड़ने का अवसर प्राप्त हो रहा है. प्रदेश भर के हर नगर निकाय से और विकासखंड से यह कलश एकत्र होकर की लखनऊ और दिल्ली ले जाएंगे. लखनऊ में आजादी का अमृत कलश की स्थापना हुई है. उस पवित्र कलश के स्थल पर ही प्रदेश का कलश स्थापित होगा.

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत में अपने आजादी का अमृत महोत्सव पूरी भव्यता और दिव्यता के साथ आयोजित किया गया है. यह हम सब का सौभाग्य है कि आजादी के अमृत काल के प्रथम वर्ष में हम सबको नए भारत का दर्शन हो रहा है. नए भारत के 140 करोड़ की आबादी को आगामी 25 वर्ष के बाद इस कार्य योजना के साथ आगे बढ़ने का एक और सबक प्रधानमंत्री मोदी ने उन सबको दिया है. देश अपने आजादी का शताब्दी महोत्सव जब मना रहा होगा. 2047 में उस समय कैसा भारत होगा.

स्वभाविक रूप से हर राष्ट्र भक्त भारतीयों के मन में एक इच्छा होगी. उस समय एक सशक्त भारत, एक समर्थ भारत और दुनिया का एक में भारत का दर्शन भारत को दुनिया को नेतृत्व करता हुआ दिखाई दे रहा हो. इसी श्रृंखला में जो कार्यक्रम दिए गए हैं. उसी कार्यक्रम की श्रृंखला में माटी को नमन वीरों को वंदन. विरासत के सम्मान के इस कार्यक्रम को आगे बढ़ाने का शुभारंभ हुआ है. आज मेरा सौभाग्य है कि गोरखपुर महानगर की टीम के द्वारा इस कार्यक्रम को आगे बढ़ाया जा रहा है. आज गोरखपुर की माटी को इस अमृत कलश के साथ जोड़ने का अवसर प्राप्त हो रहा है.

रिपोर्ट– कुमार प्रदीप, गोरखपुर

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version