गोरखपुर : सीएम योगी आदित्यनाथ रविवार की रात शारदीय नवरात्र की अष्टमी तिथि को गोरखपीठ की परंपरा के अनुसार विधि विधान से पूजा अर्चन की और हवन किया. महानिशा पूजन अनुष्ठान से पूर्व उन्होंने वैदिक मंत्रों के बीच मां महागौरी की पूजा अर्चना की. सीएम योगी सोमवार की सुबह नवमी तिथि के मान में कन्या पूजन तथा मंगलवार को दशवी तिथि पर गोरख पीठ से निकलने वाली परंपरागत विजयदशमी शोभा यात्रा में शामिल होंगे.शारदीय नवरात्र के पावन पर्व पर मुख्यमंत्री एवं गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ ने अष्टमी तिथि के मान में रविवार रात गोरखनाथ मंदिर के शक्तिपीठ में विशिष्ट महानिशा पूजा का अनुष्ठान पूर्ण कर लोक कल्याण की मंगलकामना की. रविवार पूर्वाह्न अयोध्याधाम से गोरखपुर पहुंचे. मुख्यमंत्री सोमवार सुबह नवमी तिथि के मान में कन्या पूजन तथा मंगलवार को दशमी तिथि पर गोरक्षपीठ से निकलने वाले परंपरागत विजयदशमी शोभायात्रा तक गोरक्षभूमि पर शक्ति की भक्ति में रत रहेंगे.
संबंधित खबर
और खबरें