धनबाद में फिर से चालू होगी BCCL की छह बंद अंडरग्राउंड माइंस, जारी किया टेंडर

बीसीसीएल (BCCL) के बंद माइंस से फिर से कोयला उत्पादन होगा. कंपनी ने माइन डेवलपर एंड ऑपरेटर (MDO) मोड में बंद खदानों को चालू करने का निर्णय लिया है. दरअसल, अमलाबाद, लोहापट्टी, मधुबन, पीबी प्रोजेक्ट, बेगुनिया व सालानपुर बंद अंडरग्राउंड माइंस से फिर कोयला उत्पादन शुरू करने की योजना है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 18, 2022 9:43 AM
an image

Dhanbad News: बीसीसीएल (BCCL) के बंद व अबेंडेट (परित्यक्त) माइंस से फिर से कोयला उत्पादन होगा. कंपनी ने माइन डेवलपर एंड ऑपरेटर (MDO) मोड में बंद खदानों को चालू करने का निर्णय लिया है. इसके लिए निविदा आमंत्रण सूचना (एनआइटी) में बदलाव करते हुए सोमवार को बीसीसीएल कांट्रेक्ट मैनेजमेंट सेल (CMC) डिपार्टमेंट की ओर से टेंडर जारी किया गया है. इसके अनुसार अमलाबाद, लोहापट्टी, मधुबन, पीबी प्रोजेक्ट, बेगुनिया व सालानपुर बंद अंडरग्राउंड माइंस से फिर कोयला उत्पादन शुरू करने की योजना है.

Also Read: धनबाद के सिजुआ में कोयले खदान से मिला हीरा जैसा पदार्थ, दो युवक लेकर फरार

टेंडर जारी किया

ज्ञात हो कि एमडीओ मोड में बीसीसीएल के तीन अबेंडेट माइंस के संचालन को लेकर पूर्व में भी टेंडर निकाला गया था, लेकिन किसी ने हिस्सा नहीं लिया. ऐसे में बीसीसीएल प्रबंधन ने टेंडर रद्द कर पुन: डॉक्यूमेंट में तकनीकी बदलाव कर टेंडर जारी किया है.

Also Read: Double Murder case: धनबाद के वासेपुर में प्रेम प्रसंग को लेकर हुई हत्या, आरोपी की तलाश कर रही पुलिस

रेवन्यू शेयरिंग बेसिस पर होगा खनन

बीसीसीएल (BCCL) ने छह अंडर ग्राउंड माइंस में रेवन्यू शेयरिंग बेसिस के तहत खनन करने की निविदा जारी की है. इसके लिए कोयला मंत्रालय ने मंजूरी भी मिल गयी है. इन सभी छह अंडरग्राउंड माइंस में स्टील ग्रेड के साथ उच्च कोटि का कोकिंग कोल भी मौजूद है. नई स्कीम के तहत प्राइवेट आउटसोर्सिंग कंपनियों को कोयला खनन और बेचने का भी अधिकार दिया जायेगा. इससे राज्य और केंद्र सरकार को भी राजस्व प्राप्त होगा.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version