‍‍‍‍Bengal News : अभिषेक की पत्नी ने पूछताछ के लिए कल का दिया समय तो आज साली मेनका के घर जा धमकी CBI, गेट पर जमकर हंगामा

Abhishek Banerjee Wife, coal smuggling case : पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले सीबीआई द्वारा ममता बनर्जी के भतीजे की पत्नी रूजिरा बनर्जी को कोयला तस्करी में भेजे गए समन पर राजनीतिक तेज हो गई है. वहीं अब रूजिरा ने सीबीआई को पत्र लिखकर मांग की है कि 23 फरवरी को टीम उनके घर पर आएं, वे पूछताछ में सहयोग करेंगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 22, 2021 12:15 PM
feature

Bengal News : पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले सीबीआई द्वारा ममता बनर्जी के भतीजे की पत्नी रूजिरा बनर्जी को कोयला तस्करी में भेजे गए समन पर राजनीतिक तेज हो गई है. वहीं अब रूजिरा ने सीबीआई को पत्र लिखकर मांग की है कि 23 फरवरी को टीम उनके घर पर आएं, वे पूछताछ में सहयोग करेंगी. वहीं सीबीआई की टीम अभिषेक की साली मेनका गंभीर के घर पर आज ही जा धमकी है, जिसके बाद गेट पर जमकर हंगामा जारी है. सीबीआई की टीम गेट के बाहर 10 मिनट से खड़ी हुई है.

जानकारी के अनुसार रूजिरा ने अपने पत्र में लिखा है कि मुझे जांच के बारे में कोई जानकारी नहीं है, लेकिन आपने जो नोटिस भेजा है, उसमें मैं पूछताछ में पूरा सहयोग करूंगी. रूजिरा ने आगे लिखा है कि आप की टीम 23 फरवरी को 11 बजे से लेकर 3 बजे तक में रे घर पर कभी भी आ जाएं. मैं पूछताछ में पूरा सहयोग करूंगी. रूजिरा ने यह पत्र सीबीआई के अधिकारी उमेश कुमार को लिखी है.

रूजिरा की बहन को भी नोटिस – बता दें कि सीबीआई की टीम ने अभिषेक बनर्जी की साली मेनका गंभीर को भी नोटिस भेजा है. रुजिरा को पूछताछ के लिए नोटिस दिये जाने के करीब तीन घंटे बाद सीबीआइ की टीम आनंदपुर स्थित उनकी बहन मेनका गंभीर के आवास पर पहुंची. सूत्रों के अनुसार, उन्हें भी पूछताछ के लिए नोटिस दी गयी है.

अभिशेक ने बोला केंद्र पर हमला- पत्नी से पूछताछ के लिए सीबीआइ नोटिस को लेकर तृणमूल नेता अभिषेक बनर्जी ने ट्वीट किया है. उन्होंने अपने ट्वीट में कहा, ‘रविवार दोपहर 2 बजे, सीबीआइ ने उनकी पत्नी के नाम पर नोटिस दिया. उन्हें देश के कानून पर पूरा भरोसा है. अगर उन्हें लगता है कि वे इन चीज़ों का इस्तेमाल उन्हें डराने-धमकाने में करेंगे, तो वे गलती कर रहे हैं. वह ऐसे नहीं हैं, जो कभी झुकेंगे’

Also Read: PM Modi LIVE : चुनाव से पहले पीएम मोदी बंगाल को देंगे ये सौगात, सियासी गलियारों में अटकलें तेज

Posted By : Avinish kumar mishra

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version