कोल इंडिया की 58 माइंस के कोयला स्टॉक की होगी जांच, सर्वेक्षण के लिए 10 टीम गठित
कोल इंडिया की जिन 58 माइंस के कोल स्टॉक की मापी करनी है, उन सभी में एक अप्रैल 2023 तक कुल 626.61 लाख टन कोयले का स्टॉक है. इसमें सर्वाधिक एसइसीएल की छह माइंस में 226.37 लाख टन कोयले का स्टॉक है.
By Prabhat Khabar News Desk | June 8, 2023 9:40 AM
धनबाद, मनोहर कुमार : कोल इंडिया की विभिन्न अनुषंगी कोल कंपनियों की 58 माइंस के कोयला स्टॉक की जांच होगी. कोल इंडिया स्तर पर सर्वेक्षण के लिए 10 टीम गठित की गयी है. प्रत्येक टीम में एक सर्वेक्षण अधिकारी व एक सर्वेक्षक को शामिल किया गया है. सर्वे टीम को तैनाती के अनुसार संबंधित सहायक कंपनियों में 11 जून को रिपोर्ट करने का निर्देश दिया गया है. जबकि कोयला स्टॉक की मापी 12 जून से शुरू होगी. वहीं 12 जुलाई से पहले मापी का कार्य पूरा कर लेना है. संबंधित सहायक कंपनी मुख्यालय के महाप्रबंधक (उत्पादन, समन्वय, संचालन) इस उद्देश्य के लिए रिपोर्टिंग अधिकारी हैं. कोल इंडिया की सहायक कंपनी डब्ल्यूसीएल की सर्वाधिक 19 माइंस के कोयला स्टॉक की जांच होगी. जबकि तीन बीसीसीएल, चार इसीएल, 11 सीसीएल, चार एनसीएल के व छह एसइसीएल व एमसीएल के 11 माइंस के कोयला स्टॉक की मापी होगी.
626.61 लाख टन है कोयला स्टॉक
कोल इंडिया की जिन 58 माइंस के कोल स्टॉक की मापी करनी है, उन सभी में एक अप्रैल 2023 तक कुल 626.61 लाख टन कोयले का स्टॉक है. इसमें सर्वाधिक एसइसीएल की छह माइंस में 226.37 लाख टन कोयले का स्टॉक है. जबकि एमसीएल की 11 माइंस में 163.50 लाख टन, डब्ल्यूसीएल की 19 माइंस में 96.86 लाख टन, सीसीएल की 11 माइंस में 67.87 लाख टन, एनसीएल की चार माइंस में 44.73 लाख टन व इसीएल की 4 माइंस में 13.98 लाख टन तथा बीसीसीएल की 3 माइंस में 13.29 लाख टन कोयले का स्टॉक है. बता दें कि एक लाख टन से अधिक स्टॉक वाली माइंस के कोयला स्टॉक का वार्षिक चेक मेजरमेंट होता है. मेजरमेंट टीम में संबंधित कोल कंपनी के बाहर के अधिकारी शामिल होते हैं, जो कोयला स्टॉक की मापी करते हैं.