Laughter Show in Dhanbad: धनबाद कोयलांचल की होली को यादगार बनाने के लिए प्रभात खबर ने लॉफ्टर शो का आयोजन किया है. दो मार्च को धनबाद में पहली बार सुनील पाल (Sunil Pal) और राजा रैंचो (Raja Rancho) सबको हंसाएंगे और गुदगुदाएंगे. जनसरोकार के लिए प्रतिबद्ध प्रभात खबर न केवल देश दुनिया की खबरों से आपको अवगत कराता है. बल्कि, आपकी प्रतिष्ठा बढ़ाने के साथ साथ आपके स्वस्थ मनोरंजन का भी ख्याल रखता है. इसी कड़ी में 25 फरवरी को डॉक्टर्स सम्मान का आयोजन हुआ और अब 2 मार्च को लाफ्टर शो का आयोजन होगा. यह कार्यक्रम सामुदायिक भवन कोयला नगर में होगा. धनबाद की धरती पर पहली बार आ रहे सुनील पाल और राजा रैंचो भी उत्साहित हैं. होली के पहले धनबाद के लोगों के मनोरंजन के लिए प्रभात खबर इस कार्यक्रम का आयोजन कर रहा है.
संबंधित खबर
और खबरें