पोल नहीं, बांस-बल्ली के सहारे पहुंच रही बिजली
बारिश होने पर स्थानीय लोग काफी सावधानी बरत कर अपने घरों तक आवागमन कर रहे हैं. लोकनाथ नगर में करीब 150 घरों में बांस के सहारे बिजली पहुंचायी गयी है. बारिश में करंट लगने का अधिक डर रहता है. कई स्थान पर तार काफी नीचे तक झूल रहा है. बिजली विभाग द्वारा कनेक्शन दिया गया, लेकिन अब तक स्थायी पोल नहीं लगाया गया है. विभाग कनेक्शन देकर बिल भी वसूल रहा है.
सड़क हो जाती है कीचड़मय
सबसे बड़ी समस्या यह है कि डेढ़ सौ घरों तक पहुंचने के लिए कच्ची सड़क है. बारिश होने से सड़क कीचड़मय हो जाती है. जल निकासी के लिए नाली भी नहीं है. लोकनाथ नगर में आवागमन के लिए ना तो सड़क है, और ना ही जल निकासी के लिए नाली. लोकनाथ नगर में बड़े-बड़े मकान बन रहे हैं, लेकिन सुविधा नदारद है.
Also Read: कोल्हान में संगठन की मजबूती की कवायद में जुटी झारखंड पार्टी, बनायी रणनीति
बिजली पोल की व्यवस्था करे विभाग
लोकनाथ नगर के धनसिंह सोय का कहना है कि इस कॉलोनी में समस्याओं का अंबार है. घरों में बिजली कनेक्शन तो पहुंचा है. लेकिन पोल के अभाव में हमेशा खतरा बना रहता है. विभाग जल्द से जल्द बिजली पोल का व्यवस्था करे. वहीं, राजन जामुदा का कहना है कि इस कॉलोनी में नगर पर्षद सड़क का निर्माण करे. बारिश में आवागमन में काफी परेशानी हो रही है. हमलोग बिल भी जमा कर रहे हैं, लेकिन तार सड़क किनारे झूल रहा है.
नहीं ले रहा कोई सुध
लोकनाथ नगर के नानिका बांडरा का कहना है कि यहां विकास कब होगा पता नहीं. नगर पर्षद के अधिकारी इस कॉलोनी का दौरा करें. समस्या को जाने. काफी दिक्कतों का सामना कर इस कॉलोनी के लोग गुजर बसर कर रहे हैं. वहीं, नारेंद्र सामद का कहना है कि विभाग को परेशानी से कोई मतलब नहीं है. बिजली तार के लिए लगाये बांस सड़कर क्षतिग्रस्त हो गया है. विभाग जल्द से जल्द बिजली पोल लगाये, नहीं तो कभी भी दुर्घटना घट सकती है.