Jharkhand News: झारखंड खनिज विकास प्राधिकार (Jharkhand Mineral Development Authority- JMDA) का धनबाद स्थित जामाडोबा में जल संयंत्र है. झरिया, जामाडोबा, कुसुंडा, पुटकी और करकेंद की लगभग आठ लाख आबादी को प्यास यह बुझाता है. 16,063 घरों में पानी कनेक्शन है. इसके अलावा दर्जनों स्टैंड पोस्ट हैं. जामाडोबा ट्रीटमेंट प्लांट के 12 एमजीडी फिल्टर प्लांट का मोटर लगभग 66 साल पुराना है. 480 एचपी के तीन पंप एवं 240 एचपी के दो पंप हैं. इंटेकवेल और वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में 22 मोटर है. मोटर काफी पुराना होने के कारण हर दूसरे और तीसरे दिन एक या दो मोटर खराब होता रहता है. इसके मेंटेनेंस पर सालाना लगभग चार करोड़ रुपये खर्च होते हैं. मोटर और पाइप लाइन पुराने हो जाने के कारण अगर पानी का प्रेशर अधिक दिया जाता है, तो पंप खराब होने के साथ जलापूर्ति की पाइप लाइन फट जाती है. इससे झरिया सहित कोयलांचल में आये दिन जलापूर्ति प्रभावित रहती है. कभी बिजली संकट, तो कभी मोटर खराब होने के कारण झरिया के लोगों को पानी नहीं मिल पाता है. पाइप लाइन और मोटर बदलने की योजना बनी है, लेकिन काम की स्थिति काफी निराशाजनक है.
संबंधित खबर
और खबरें