बर्मिघम राष्ट्रमंडल खेलों में हिस्सा नहीं ले पायेंगी धनलक्ष्मी
धनलक्ष्मी बर्मिघम राष्ट्रमंडल खेलों के लिये भारत की 36 सदस्यीय टीम में है. वह विश्व एथलेटिक्स की एथलेटिक्स इंटीग्रिटी यूनिट द्वारा कराये गए टेस्ट में प्रतिबंधित स्टेरॉयड के सेवन की दोषी पायी गई. एक शीर्ष सूत्र ने बताया , धनलक्ष्मी एआईयू द्वारा कराये गए डोप टेस्ट में पॉजीटिव पाई गई है. वह बर्मिंघम खेलों में नहीं जायेगी.
Also Read: Commonwealth Games 2022: पीएम मोदी ने खिलाड़ियों से कहा- कोई नहीं है टक्कर में, कहां पड़े हो चक्कर में
धनलक्ष्मी ने इसी साल 200 मीटर में जीता था गोल्ड
धनलक्ष्मी 100 मीटर और चार गुणा सौ मीटर में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली थी. वह यूजीन में विश्व चैम्पियनशिप के लिये भी भारतीय टीम में थी लेकिन वीजा दिक्कतों के कारण नहीं जा सकी. धनलक्ष्मी ने 26 जून को कोसानोव मेमोरियल एथलेटिक्स मीट में 200 मीटर में स्वर्ण पदक जीता था. उन्होंने 22 . 89 सेकंड का समय निकाला था और राष्ट्रीय रिकॉर्डधारी सरस्वती साहा (22.82 सेकंड) तथा हिमा दास (22 . 88 सेकंड) के बाद 23 सेकंड से कम समय निकालने वाली वह तीसरी भारतीय बनी.
Also Read: Commonwealth Games: 31 जुलाई को भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच, 12 लाख टिकट बिके
त्रिकूद में नेशनल रिकॉर्ड बनाने वाली ऐश्वर्य भी नहीं जा पायेंगी बर्मिघम
24 वर्ष के ऐश्वर्य का नमूना नाडा अधिकारियों ने पिछले महीने चेन्नई में राष्ट्रीय अंतर प्रांत एथलेटिक्स चैम्पियनशिप के दौरान लिया था. उनकी जांच का नतीजा पॉजीटिव आया है. ऐश्वर्य ने चेन्नई में त्रिकूद में राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया था.