Home Badi Khabar ‘घायल तो यहां हर परिंदा है, मगर जो फिर से उड़ सका वहीं जिंदा है’, भाजपा में शामिल होंगे कुलदीप बिश्नोई

‘घायल तो यहां हर परिंदा है, मगर जो फिर से उड़ सका वहीं जिंदा है’, भाजपा में शामिल होंगे कुलदीप बिश्नोई

0
‘घायल तो यहां हर परिंदा है, मगर जो फिर से उड़ सका वहीं जिंदा है’,  भाजपा में शामिल होंगे कुलदीप बिश्नोई

हरियाणा की आदमपुर सीट से विधायक कुलदीप बिश्नोई चार अगस्त को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो जाएंगे. उन्होंने कहा है कि मैं मंगलवार को इस्तीफा (कांग्रेस से) दे दूंगा और बुधवार को भाजपा ज्वाइन करूंगा. आप से निवेदन है कि आप दिल्ली के भाजपा हेड ऑफिस पहुंचे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस विधायक कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि विकास के काम तब होंगे जब आप सत्ता में रहते हैं. मुझे अपने क्षेत्र का विकास करना है इसके लिए मुझे मुख्‍यमंत्री के साथ की जरूरत है.

यहां चर्चा कर दें कि कांग्रेस ने जून में हुए राज्यसभा चुनाव में बिश्नोई के ‘क्रॉस वोटिंग’ करने के बाद उन्हें पार्टी के सभी पदों से हटा दिया था. अब हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भजन लाल के छोटे बेटे बिश्नोई भाजपा में शामिल होने से पहले विधानसभा सदस्यता से इस्तीफा देंगे. इससे पहले बिश्नोई ने मंगलवार को संकेत दिये कि वह भाजपा में शामिल हो सकते हैं.

मंगलवार को दो ट्वीट

मंगलवार को कुलदीप बिश्नोई ने दो ट्वीट किये. उन्होंने अपने ट्विटर वॉल पर लिखा कि एक नये राजनीतिक सफर से पहले आज अपनों के बीच पहुंच कर विस्तार से चर्चा की और हमेशा की तरह भरपूर प्यार व समर्थन मिला, जिसके लिए मैं सदैव आदमपुर की जनता का आभारी रहूंगा. कभी भी आदमपुर के मान-सम्मान को कम नहीं होने दूंगा. इससे पहले उन्होंने लिखा था कि घायल तो यहां हर परिंदा है, मगर जो फिर से उड़ सका वहीं जिंदा है…

Also Read: Agnipath Protests: हरियाणा में बवाल, बोले अनिल विज- हिंसा में शामिल पाए जाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा कुलदीप बिश्नोई ने ट्वीट किया

पहले कुलदीप बिश्नोई ने ट्वीट किया कि चार अगस्त 2022, सुबह 10 बजकर 10 मिनट…इसके बाद उन्होंने ट्वीट किया कि नयी शुरुआत करने से मत डरिए…इस बार कुछ बेहतर करने का मौका है… हाल के हफ्तों में, बिश्नोई ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा प्रमुख जेपी नड्डा और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर सहित भाजपा के शीर्ष नेताओं के साथ बैठकें की थीं.

'घायल तो यहां हर परिंदा है, मगर जो फिर से उड़ सका वहीं जिंदा है', भाजपा में शामिल होंगे कुलदीप बिश्नोई 3
अमित शाह और सीएम खट्टर से मुलाकात

एक हफ्ते पहले बिश्नोई ने नड्डा और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से दिल्ली में मुलाकात कर राजनीतिक मुद्दों पर चर्चा की थी. दस जुलाई को बिश्नोई ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और नड्डा से दिल्ली में मुलाकात की थी. भाजपा नेताओं से मुलाकात के बाद बिश्नोई ने उनकी जमकर तारीफ की थी. कांग्रेस ने पिछले महीने बिश्नोई (53) को पार्टी के सभी पदों से हटा दिया था. इसके बाद से ही उनके भाजपा में जाने की चर्चा गर्म थी.

भाषा इनपुट के साथ

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version