भाजपा बताए अडानी के खाते में 20000 करोड़ रुपये कैसे आए
कांग्रेस के राजस्थान प्रभारी विवेक बंसल ने कहा कि भाजपा के लोग हमेशा से षड्यंत्र करते रहे हैं. राहुल गांधी का बहुत साधारण विवाद था. जिस पर जज ने अधिकतम सजा दी है. राहुल गांधी को सजा देने के 2 दिन बाद जज को डिस्ट्रिक्ट जज बना दिया गया. सजा के दूसरे दिन ही राहुल गांधी की सदस्यता रद्द कर दी जाती है. यह सब साजिश के तहत हुआ. हिनडनबर्ग रिपोर्ट के खुलासे के बाद से देश के सबसे अमीर और दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति अडानी का शेयर तेजी से गिरा. उन्होंने आगे कहा कि अडानी के खाते में 20000 करोड़ रुपये कैसे आए. इन सवालों के जवाब न तो बीजेपी के नेता दे रहे हैं. और न ही प्रधानमंत्री कुछ बोल रहे हैं. बल्कि कहा जा रहा है कि अडानी पर हमला भारत पर हमला है और इस मुद्दे का लगातार दूसरी दिशा में ले जाने की कोशिश भाजपा द्वारा की जा रही है.
बीजेपी सरकार ने लोकतंत्र की आवाज दबाने की कोशिश की
विवेक बंसल ने कहा कि आज भारतीय जनता पार्टी सरकार द्वारा लोकतंत्र की आवाज को दबाने की कोशिश की जा रही है. संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग किया जा रहा है और अपने विरोधियों का दमन करने के लिए किसी भी स्तर पर जा रहे हैं. उन्होंने प्रधानमंत्री पर आरोप लगाया कि उनके सिद्धांत केवल शब्दों तक सीमित है. 2014 में उन्होंने सिद्धांतवादी राजनीति करने का दावा किया था . उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश, कर्नाटक, महाराष्ट्र में पैसे के बल पर कांग्रेसी सरकार गिराई गई. उन्होंने कहा कि जो गलत नहीं होना चाहिए वही आज हो रहा है. संविधान खतरे में है.
रिपोर्ट- आलोक सिंह