Bengal Coronavirus Update: चुनावी घमासान के बीच बंगाल में कोरोना बलास्ट, 24 घंटे में 34 की मौत, 7700 से अधिक नए केस

Coronavirus Latest Update Today: पश्चिम बंगाल में विधानसभा के चुनावी घमासान के बीच कोरोना का तांडव जारी है. राज्य में पिछले 24 घंटे में 34 मरीजों की मौत हो गई है, जबकि 7700 के करीब नए केस सामने आए हैं. राजधानी कोलकाता और उत्तर 24 परगना में कोरोना की रफ्तार लगातार बढ़ती ही जा रही है. वहीं चुनावी मौसम में कोरोना को लेकर राजनीति भी तेज हो गई है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 18, 2021 8:24 AM
feature

पश्चिम बंगाल में विधानसभा के चुनावी घमासान के बीच कोरोना का तांडव जारी है. राज्य में पिछले 24 घंटे में 34 मरीजों की मौत हो गई है, जबकि 7700 के करीब नए केस सामने आए हैं. राजधानी कोलकाता और उत्तर 24 परगना में कोरोना की रफ्तार लगातार बढ़ती ही जा रही है. वहीं चुनावी मौसम में कोरोना को लेकर राजनीति भी तेज हो गई है.

राज्य के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से 7,713 लोग संक्रमित हुए हैं, जबकि 24 घंटे में 34 लोगों की मौत हुई है. 24 घंटे में 46,971 नमूनों की जांच हुई है. अब तक 6,51,508 लोग संक्रमित हो चुके हैं. पिछले 24 घंटे में 3,426 लोगों ने कोरोना को मात दी है. इसी के साथ स्वस्थ होनेवाले लोगों की संख्या बढ़ कर 5,95,668 हो चुकी है.

विभाग की ओर से बताया गया है कि प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़ कर 45,300 हो चुकी है, जिनका इलाज चल रहा है. अब तक 10,540 लोगों की मौत भी हो चुकी है. राज्य का रिकवरी रेट घट कर 91.43 % पहुंच चुका है. उधर, कोलकाता एवं उत्तर 24 परगना जिले में कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है. महानगर में 1,998 लोग संक्रमित हुए हैं एवं 10 लोगों की मौत हुई है. उत्तर 24 परगना में 1,639 लोग संक्रमित हुए हैं, जबकि 24 घंटे में‍ आठ लोगों की मौत हुई है.

ममता ने बीजेपी पर किया अटैक – कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर ममता बनर्जी ने बीजेपी पर अटैक किया है. गलसी की एक रैली में ममता ने कहा कि बीजेपी बाहर से लोगों को बुलाकर कोरोना फैलवा रही है. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग बीजेपी के कहने पर ही इलेक्शन का शेड्यूल पर पुनर्विचार नहीं कर रही है. बता दें कि राज्य में पांच चरण के चुनाव संपन्न हो चुके हैं, अब तीन चरण के चुनाव बाकी है.

Also Read: Bengal Chunav 2021: वोट देने पहुंची मिमी चक्रवर्ती के साथ चुनाव अधिकारी को सेल्फी लेना पड़ा महंगा, सस्पेंड

Posted By: Avinish Kumar Mishra

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version