Coronavirus News: झारखंड के धनबाद ISM में अमेरिका से आया छात्र कोरोना पॉजिटिव, दहशत का माहौल

जिला सर्विलांस पदाधिकारी डॉक्टर राजकुमार सिंह ने रविवार को बताया कि आइआइटी आइएसएम में एक छात्र, जो शिकागो से आया था, वह कोविड पॉजिटिव पाया गया. आगे की जांच के लिए उसके सैंपल को जिनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजा जायेगा.

By ArbindKumar Mishra | January 9, 2023 6:56 AM
an image
  • आइआइटी आइएसएम में विदेश से आया एक छात्र मिला कोविड पॉजिटिव

  • जिनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजा जायेगा सैंपल

  • आइसोलेशन सेंटर में रह रहा छात्र

  • शिकागो से चार को लौटा था धनबाद

  • आइआइटी आइएसएम में विदेश से आया एक छात्र कोविड पॉजिटिव पाया गया. उसके सैंपल को जिनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजा जायेगा. हालांकि, उसकी स्थिति ठीक है. उसके साथ आये छात्र का कोविड रिपोर्ट निगेटिव आया है.

    अमेरिका के शिकागो से आया था छात्र, टेस्ट में पाया गया कोरोना पॉजिटिव

    जिला सर्विलांस पदाधिकारी डॉक्टर राजकुमार सिंह ने रविवार को बताया कि आइआइटी आइएसएम में एक छात्र, जो शिकागो से आया था, वह कोविड पॉजिटिव पाया गया. आगे की जांच के लिए उसके सैंपल को जिनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजा जायेगा.

    राजधानी एक्सप्रेस से धनबाद पहुंचा था छात्र

    जिला सर्विलांस पदाधिकारी ने बताया कि संक्रमित छात्र एक जनवरी को शिकागो से नयी दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरा. वहां उसकी कोविड जांच नहीं हुई थी. चार जनवरी को वह एक अन्य छात्र के साथ राजधानी एक्सप्रेस से धनबाद पहुंचा और यहां से आइआइटी आइएसएम गया. आइआइटी आइएसएम में पहले से ही एक आइसोलेशन केंद्र बनाया गया है, जहां बाहर से आने वाले छात्रों को पहले रखा जाता है. दोनों छात्रों को आइसोलेशन सेंटर में रखा गया. वहीं शिकागो से जो छात्र आया था उसे बुखार भी था. दोनों छात्रों के सैंपल की आरटीपीसीआर जांच करायी गयी. जांच में शिकागो से आने वाला छात्र कोविड पॉजिटिव पाया गया.

    Also Read: Coronavirus In China: चीन में कोरोना की स्थिति भयावह, बाकी दुनिया के लिए खतरे की घंटी?

    छात्र की पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद की गयी कांटेक्ट ट्रेसिंग

    अमेरिका के शिकागो से आये छात्र की पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद जिला सर्विलांस पदाधिकारी ने बोगी नंबर, बर्थ नंबर सहित पूरी कांटेक्ट ट्रेसिंग की. जिला सर्विलांस पदाधिकारी ने बताया कि अभी छात्र में कोविड के लक्षण नहीं दिखाई दे रहे हैं.

    मास्क सहित कोरोना प्रोटोकॉल पालन करने की दी गयी सलाह

    धनबाद आइआइटी में छात्र के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद कोरोना प्रोटोकॉल पालन करने की सलाह दी गयी है. जिला सर्विलांस पदाधिकारी ने कहा कि लोगों को डरने की आवश्यकता नहीं है. उन्होंने लोगों से अपील की कि बाहर निकलते समय मास्क अवश्य पहनें, भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में जाने से बचें तथा अपने और अपने परिजनों को सुरक्षित रखें.

    विशेष संवाददाता की रिपोर्ट

    संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Viral Video: मुर्गा-मुर्गी का रोमांटिक Kiss, वायरल वीडियो ने मचाया धमाल

Uttarkashi Video: 25 सेकंड में सबकुछ तबाह…बदहवास भागते दिखे लोग, धराली का रोंगटे खड़े करने वाला VIDEO

Viral Video: शेरनी पर लकड़बग्घों का हमला, ‘सुपरमैन’ की तरह एंट्री मार शेर ने मचाई खलबली, देखें वीडियो

Viral Video: नल के ऊपर चढ़कर नहाते दिखा सांप, वीडियो देखकर उड़ जाएंगे होश

DOWNLOAD APP!
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version