कोरोनावायरस के कारण IPL 2020 अनिश्चितकाल के लिए स्थगित, अब क्या MS धौनी को मैदान में देख पाएंगे?

Coronavirus outbreak india update: कोरोनावायरस के कारण इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का 13वां सीजन अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है. इसी के साथ उन प्रशंसकों को गहरा झटका लगा है जो इस उम्मीद में थे टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धौनी मैदान में कमाल दिखाएंगे.

By Utpal Kant | April 15, 2020 2:47 PM
feature

कोरोनावायरस के कारण इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का 13वां सीजन अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है. इसी के साथ उन प्रशंसकों को गहरा झटका लगा है जो इस उम्मीद में थे टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धौनी मैदान में कमाल दिखाएंगे. आईपीएल स्थगित होने की पुष्टि फ्रेंचाइजियों ने कर दी है. हालांकि, बीसीसीआई ने आईपीएल को लेकर आधिकारिक रूप से कोई ऐलान अभी तक नहीं किया है. आईपीएल का 13वां सीजन 29 मार्च से शुरू होना था, जो 24 मई तक चलने वाला था, लेकिन इसी बीच कोरोना वायरस ने भारत में अपने पैर जमाने शुरू कर दिए, जिसकी वजह से इस लीग को 15 अप्रैल तक के लिए टाल दिया गया. मंगलवार को जब लॉकडाउन को तीन मई तक के लिए बढ़ा दिया गया तो साफ हो गया था कि अब इस वर्ष आईपीएल नहीं हो पाएगा.

आईपीएल स्थगित होने की सूचना के साथ ही सोशल मीडिया पर यह चर्चा होने लगी कि अब धौनी का क्या होगा. दरअसल, विश्वकप सेमीफाइनल के बाद से एमएस धौनी टीम इंडिया में शामिल नहीं है. उनकी वापसी को लेकर हमेशा कयासबाजी होती रही और अटकले लगती रहीं. विश्वकप के बाद से ही उनके सन्यास के खबर की चर्चा सबसे ज्यादा रही. एमएस धौनी कब वापसी करेंगे इस बात पर उन्होंने अब तक चुप्पी साध रखी है. कयास लगाए जा रहे थे कि आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन होने पर वो टीम इंडिया के लिए इसी वर्ष टी-20 विश्व कप में खेलते नजर आएंगे.

आईपीएल के स्थगित होने से दिग्गज खिलाड़ी एमएस धौनी की वापसी पर बड़ा सवाल खड़ा हो गया है. हाल ही में कई सुरेश रैना सहित कई खिलाड़ियों ने उनकी फिटनेस की तारीफ करते हुए कहा कि उम्र ज्यादा मायने नहीं रखती. वो अबी मैदान में वैसे शॉट खेल रहे हैं जैसा पहले खेलते थे. बता दें कि लॉकडाउन के कारण एमएस धौनी अपने शहर रांची में हैं. उनकी पत्नी इंस्टाग्राम पर फोटो डाल चुकी है.

कई पूर्व क्रिकेटरों ने भी आईपीएल को लेकर बयान दिया था और यह कहते हुए नजर आए थे कि हालात जब अच्छे हो तो आईपीएल के शेड्यूल को छोटा कर कराया जा सकता है. बीसीसीआई के एक अधिकारी के अनुसार यदि आईपीएल इस साल रद्द होता है तो करीब 3 हजार करोड़ रुपये का नुकसान हो सकता है. इसके अलावा भारतीय खिलाड़ी भी अपने इंस्टाग्राम लाइव चैट के दौरान यह कहते हुए नजर आए हैं कि पहले देश इस मुश्किल वक्त से आगे निकले इसके बाद ही क्रिकेट खेला जा सकेगा.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version