ईडी की अर्जी के बाद अदालत ने अनुब्रत मंडल को भेजा तिहाड़ जेल, अगली सुनवाई 3 अप्रैल को

ईडी ने मंगलवार सुबह अनुब्रत को कोर्ट में पेश करने की प्रक्रिया शुरू की. उन्हें मेडिकल जांच के लिए दिल्ली के ईडी कार्यालय से आरएमएल अस्पताल ले जाया गया. वहां से ईडी कार्यालय वापस लाया गया. उप निदेशक की देखरेख में काफी देर तक पूछताछ चलती रही.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 21, 2023 4:55 PM
an image

मुकेश तिवारी, बीरभूम. गौ तस्करी के मामले में गिरफ्तार अनुब्रत मंडल को आखिरकार तिहाड़ जेल जाना पड़ा. ईडी की याचिका पर मंगलवार को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने उन्हें जेल भेजने का आदेश दिया. अनुब्रत 13 दिनों तक जेल की हिरासत में रहेंगे. उन्हें तिहाड़ जेल में रखा जाएगा. चूंकि वह बीमार है, इसलिए उन्हे मेडिकल सेल में रखा जा सकता है. अगली सुनवाई 3 अप्रैल को होगी.

मेडिकल जांच के लिए RML अस्पताल ले जाया गया

ईडी ने मंगलवार सुबह अनुब्रत को कोर्ट में पेश करने की प्रक्रिया शुरू की. उन्हें मेडिकल जांच के लिए दिल्ली के ईडी कार्यालय से आरएमएल अस्पताल ले जाया गया. वहां से ईडी कार्यालय वापस लाया गया. उप निदेशक की देखरेख में काफी देर तक पूछताछ चलती रही. इसके बाद अनुब्रत मंडल को तड़के करीब तीन बजे दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया. वहां उनके साथ चार बैग देखे गए.

Also Read: पश्चिम बंगाल : एक करोड़ के सोने की बिस्कुट के साथ यात्री हावड़ा स्टेशन पर गिरफ्तार, पढ़ें पूरी खबर

‘मास्क, नेबुलाइजर सभी बैग में’

कोर्ट में दाखिल होते ही उन्होंने कहा कि मास्क, नेबुलाइजर सभी बैग में थे. सब कुछ देखने के बाद कोर्ट ने फैसला किया. इस दिन जमानत की अर्जी नहीं दी गई. ईडी ने जेल हिरासत की मांग की. जज ने अनुब्रत से एक सवाल पूछा. जन्मदिन क्या है. अनुब्रत ने कहा कि उनका जन्म 66 साल के अग्रान में हुआ है. इसके बाद जज ने अनुब्रत मंडल को जेल भेजने का आदेश दिया. अब अनुब्रत का नया पता 13 दिनों के लिए तिहाड़ जेल है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version