वैशाली में सनकी पिता ने अपनी डेढ़ वर्षीय बच्ची की गला घोंट की हत्या, पत्नी को भी पीटकर किया अधमरा

पीड़िता महिला काली देवी ने बताया कि उसका पति देवलाल महतो पटना में काम करता है. बुधवार की सुबह जब वह घर पर आया तो नशे में था. आरोपी महिला की पिटाई करते हुए बोल रहा था कि आज तुम दोनों मां-बेटी को मार देंगे. उसके बाद मारपीट कर बुरी तरह जख्मी कर महिला को बेहाेश कर दिया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 8, 2023 9:33 PM
an image

वैशाली के बिदुपुर थाना क्षेत्र के हरपुर गोपाल गांव महादलित बस्ती में बुधवार को एक निर्दयी बाप ने नशे की स्थिति में पहले अपनी पत्नी को पीटकर अधमरा कर दिया. पत्नी जब बेहोश होकर गिर पड़ी तो उसने अपनी डेढ़ माह की अबोध बच्ची की गला दबाकर हत्या कर दी और उसे बिछावन पर सुलाकर चलते बना. बेहोश पड़ी महिला जब होश में आयी, तब उसने बिछावन पर सोई अपनी बच्ची को जगाने की प्रयास किया, जिसके बाद उसे घर के एक अन्य महिला से घटना की सारी जानकारी मिली.

सनकी पति की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी

पीड़ित मां के रोने और हंगामा करने के बाद लोग उसके घर के पास जुटे. मामले की लीपापोती का भी प्रयास किया जा रहा था. इसी दौरान किसी ने पुलिस को घटना की जानकारी दी. मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी फेराज हुसैन और पुलिस टीम ने बुरी तरह जख्मी महिला को घर से निकाला और नन्ही बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पुलिस आरोपित सनकी पति की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

पत्नी को पीटकर किया अधमरा

पीड़िता महिला काली देवी ने थाने पर जानकारी दी कि उसका पति देवलाल महतो पटना में काम करता है. बुधवार की सुबह घर पर आया. वह पूरी तरह नशे में था. उसने पहले उसे पत्थर की लोढ़ी से पिटाई की और पीटते हुए बोल रहा था कि आज तुम दोनों मां-बेटी को मार देंगे. उसके बाद मारपीट कर बुरी तरह जख्मी कर बेहाेश कर दिया. बेहोशी के बाद मेरी बेटी को मार डाला.

सास-ससुर पर आरोप

पीड़िता ने बताया कि उसके पति को उसके सास-ससुर ने कॉल करके यह कहते हुए बुलाया था कि तुम अपनी पत्नी पर नियंत्रण रखो. यह हम लोगों के साथ गाली-गलौज करती है. उसने जानकारी दी कि उसके पति के रवैये के चलते उसे भूखे पेट रात काटनी पड़ती है. बावजूद वह हमारे सास-ससुर के कहने पर हम पर जुल्म करने से बाज नहीं आते. उसने यह भी बताया कि एक डेढ़ साल की बच्ची को स्थिति से तंग आकर उसे ननिहाल में रखा हुआ है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version