Home Badi Khabar Durga Puja 2023 : क्रिकेट प्रेमियों को अब पूजा पंडाल में ही होंगे विश्वकप के दर्शन

Durga Puja 2023 : क्रिकेट प्रेमियों को अब पूजा पंडाल में ही होंगे विश्वकप के दर्शन

0
Durga Puja 2023 : क्रिकेट प्रेमियों को अब पूजा पंडाल में ही होंगे विश्वकप के दर्शन
Durga puja 2023 : क्रिकेट प्रेमियों को अब पूजा पंडाल में ही होंगे विश्वकप के दर्शन 6

हावड़ा, कुंदन झा : विश्वकप का खुमार क्रिकेट प्रेमियों पर छा चुका है. भारत तीसरी बार विश्व विजेता बने, इसके लिए फैंस दुआ कर रहे हैं. अभ्यास मैच में भारतीय टीम की शुरूआत भी अच्छी रही है. बल्लेबाज और गेंदबाज, दोनों लय में दिख रहे हैं. क्रिकेट एक्सपर्ट के अनुुसार, भारत इस बार विश्वकप का दावेदार है. विश्वकप की इसी खुमारी को मध्य हावड़ा के बेलिलियस रोड स्थित जनता कल्याण संघ (लोहापट्टी) ने इस बार पूजा की थीम बनाया है.

Durga puja 2023 : क्रिकेट प्रेमियों को अब पूजा पंडाल में ही होंगे विश्वकप के दर्शन 7

संघ का पूजा मंडप इस बार क्रिकेट का मक्का कहे जाने लॉर्ड्स मैदान के रूप में नजर आयेगा. वहीं, श्रद्धालु यहां आकर मां दुर्गा के नये स्वरूप को देख सकेंगे. मां दुर्गा की प्रतिमा क्रिकेट के गेंद के ऊपर विराजमान होंगी. इस वर्ष पूजा का 52वां साल है. राजेश जायसवाल अध्यक्ष और महेंद्र जायसवाल चेयरमैन हैं.

Durga puja 2023 : क्रिकेट प्रेमियों को अब पूजा पंडाल में ही होंगे विश्वकप के दर्शन 8

मां की भुजाओं में हेलमेट, ग्लब्स और बल्ला रहेगा. मां की प्रतिमा के नीचे दो महिषासुर क्रिकेट जर्सी में नजर आयेंगे. दोनों की जर्सी दूसरे देश की होगी. इसके अलावा कार्तिक और गणेश भी क्रिकेट के रंग में रंगे दिखेंगे. दोनों भाई भारतीय जर्सी में पैड पहनकर और हाथ में बल्ला लेकर मैदान में जाते हुए दिखेंगे. यह जानकारी संघ के सचिव धर्मेंद्र साव ने दी.

Durga puja 2023 : क्रिकेट प्रेमियों को अब पूजा पंडाल में ही होंगे विश्वकप के दर्शन 9

उन्होंने कहा कि मंडप के अंदर प्रवेश करते ही पूरा नजारा स्टेडियम की तरह दिखेगा. मंडप के सामने एक गैलेरी बनायी जायेगी. इसके अंदर बल्ला, बॉल, पैड, ग्लब्स, हेलमेट, गार्ड सहित अन्य सामान रखे जायेंगे. दोनों टीमों के खिलाड़ियों के लिए प्लेयर्स रूम भी होंगे.

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version