बरेली में अचानक बढ़ा क्राइम का ग्राफ, एक के बाद एक हुए कई वारदात, जानें कहां-कहां मिला शव

बरेली में हिमाचल प्रदेश के ड्राइवर का ट्रक में शव मिला है. इसके बाद होली खेलने रिश्तेदारी में गए किसान शव मिला है. वहीं वाहन की टक्कर से युवक की मौत हो गयी. जिले से कई शव बरामद हुआ है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 9, 2023 6:16 PM
an image

बरेली. उत्तर प्रदेश के बरेली में होली पर अलग-अलग हादसों में चार लोगों की मौत हो गई. इससे मृतक परिवार में कोहराम मच गया. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिए हैं. इसके साथ ही मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है. बरेली के देहात के थाना क्षेत्र फतेहगंज पूर्वी में एक ट्रक चालक का ट्रक में संदिग्ध हालत में शव मिला है. हिमाचल प्रदेश के सोलन जनपद के धर्मपुर थाना क्षेत्र के वाठौल गांव निवासी मोंटी (40 वर्ष) ट्रक लेकर बरेली की तरफ आ रहा था.

घटना की जांच में जुटी पुलिस

बताया जाता है कि मोटी की हालत बिगड़ गई और बेहोश हो गया. ट्रक हेल्पर विनोद ने उठाया. मगर, वह नहीं उठा. इसके बाद विनोद ने मोटी के परिजनों को सूचना दी. वह बरेली पहुंच रहे हैं. हेल्पर ने बताया कि सुबह एक ढाबे पर रुके थे. यहीं पर चाय पीने के बाद तबीयत बिगड़ गई. फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र के धनेटा गांव निवासी विश्वरूप (50 वर्ष) बुधवार दोपहर को घर से रिश्तेदारी में होली मिलने कहकर गए थे. मगर, वह देर रात नहीं लौटे. गुरुवार सुबह गांव के पास नाले में बिशन स्वरूप का शव मिला. इसकी सूचना परिजनों को दी. इसके बाद मृतक के पुत्र आकाश ने शव की शिनाख्त अपने पिता विश्वरूप के रूम में की.

नाले में गिरकर मौत

इस घटना से घर में कोहराम मच गया. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है. परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. हालांकि, पुलिस की जांच में रिश्तेदारी में शराब पीने के कारण नाले में गिरकर मौत होने की बात कही है. बरेली बीसलपुर मार्ग भुता थाना क्षेत्र के गांव के प्रधान होली दहन के लिए रोड पर पेड़ कटवा रहे थे. बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के नवादा गांव निवासी पंकज नौकरी कर घर होली मनाने घर लौट रहा था. पेड़ उसके ऊपर गिर गया. उसकी मौके पर ही मौत हो गई. इससे होली की खुशियां मातम में बदल गई. मृतक परिजनों ने प्रधान के खिलाफ कार्रवाई को तहरीर दी है.

Also Read: कानपुर में होली के दिन हुए सड़क हादसों में 11 लोगों की मौत, 28 लोगों की हालत गंभीर
जमकर चले लाठी डंडे, वीडियो वायरल

बदायूं के उझानी थाना क्षेत्र के भवानीपुर गांव निवासी जयप्रकाश घर से सामान लेने को बाइक से जा रहा था. उसकी बाइक में अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. उसको गंभीर हालत में बरेली के निजी अस्पताल में भर्ती किया गया. मगर, उसकी इलाज के दौरान गुरुवार को मौत हो गई. शहर के सुभाष नगर के बेनीपुर गांव निवासी गोपाल पोरवाल का गांव के अवधेश से काफी पुराना झगड़ा है. उनका आरोप है कि मैं दरवाजे पर खड़ा था. इसी दौरान आरोपियों ने जमकर पिटाई की. इस मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है.

रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद बरेली

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version