Crime News Jharkhand| बोकारो, रंजीत कुमार : बोकारो के बीएस सिटी थाना क्षेत्र के सेक्टर वन शिमला कॉलोनी में बुधवार की रात 25 वर्षीय जॉर्ज इग्नासियुस बारला को चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल करने वाला 35 वर्षीय ज्वाकिम तिर्की रात को ही थाने में पकडा गया. चाकू मारने के बाद ज्वाकिम तुरंत थाने पहुंचा और जॉर्ज के खिलाफ रिपोर्ट लिखवाने का प्रयास करने लगा.
शक के आधार पर थाना प्रभारी ने शुरू की पूछताछ
थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सुदामा कुमार दास को युवक पर शक हुआ. पूछताछ करने पर ज्वाकिम थाने से भागने लगा. भागने के क्रम में आरोपी को पुलिस अधिकारी ने दौड़कर पकड़ लिया. पूछताछ के बाद युवक ने चाकू मारने की बात स्वीकार की. घायल जॉर्ज पढ़ाई करता है, जबकि आरोपी मजदूरी करता है.
बोकारो जेनरल अस्पताल में चल रहा घायल जॉर्ज का इलाज
पूछताछ के बाद आरोपी युवक को पुलिस ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. घायल का इलाज बोकारो जेनरल अस्पताल में चल रहा है. पुलिस ने घटनास्थल और बीजीएच में जाकर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
आरोपी के खिलाफ पिता ने दर्ज करायी प्राथमिकी
बीएस सिटी थाना क्षेत्र के शिमला कॉलोनी निवासी जोसेफ बारला ने गुरुवार को थाने में एक आवेदन दिया है. कहा है कि उनका पुत्र जॉर्ज इग्नासियुस बारला 4 जून की रात लगभग 9 बजे खाना खाने के बाद घर के बाहर टहल रहा था. इतने में पड़ोस में रहने वाले ज्वाकिम तिर्की ने उनके बेटे पर जान से मारने की नीयत से चाकू से हमला कर दिया. चाकू से गर्दन पर कई बार वार किये. इस कारण उनका पुत्र लहूलुहान होकर गिर पड़ा.
काम नहीं कर रहा जॉर्ज के मस्तिष्क, बोले पिता
अपनी शिकायत में जॉर्ज के पिता ने आगे लिखा है कि सूचना मिलने के बाद वे सभी लोग दौड़े. तब तक ज्वाकिम फरार हो चुका था. अपने पुत्र को लेकर इलाज के लिए बोकारो जेनरल अस्पताल गये. चिकित्सकों ने बताया कि जॉर्ज की स्थिति नाजुक है. चाकू के गंभीर वार के कारण मष्तिस्क ने काम करना बंद कर दिया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
इसे भी पढ़ें
TMC की फायरब्रांड नेता महुआ मोईत्रा ने BJD नेता से गुपचुप रचायी शादी
Birsa Tourist Circuit: पर्यटन स्थल के रूप में विकसित होंगी भगवान बिरसा से जुड़ी ये जगहें
चाईबासा के लिए रवाना हुए राहुल गांधी, आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में आज होगा बड़ा फैसला
Shibu Soren Funeral PHOTOS: पिता को अंतिम विदाई देते हुए फफक पड़े सीएम हेमंत सोरेन, देखिए रुला देने वाली वो 10 तस्वीरें
शिक्षा मंत्री की हालत नाजुक, विश्व आदिवासी दिवस पर होने वाला कार्यक्रम स्थगित
शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि देने उमड़ा जनसैलाब, नेमरा से बरलंगा तक 10 किमी से लंबा जाम, VIP भी फंसे