Bokaro News: चाकू मारकर रिपोर्ट लिखवाने थाने पहुंचा आरोपी, भागने के चक्कर में पकड़ाया

Crime News Jharkhand: बोकारो में एक व्यक्ति ने एक छात्र को चाकू मारा और रिपोर्ट दर्ज करवाने के लिए थाने पहुंच गया. थाना प्रभारी को शक हुआ और उससे पूछताछ शुरू की. जैसे ही पूछताछ शुरू की, आरोपी वहां से भाग खड़ा हुआ. पुलिस वालों ने दौड़ाकर उसे दबोचा. जानें क्या है पूरा मामला.

By Mithilesh Jha | June 5, 2025 6:21 PM
feature

Crime News Jharkhand| बोकारो, रंजीत कुमार : बोकारो के बीएस सिटी थाना क्षेत्र के सेक्टर वन शिमला कॉलोनी में बुधवार की रात 25 वर्षीय जॉर्ज इग्नासियुस बारला को चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल करने वाला 35 वर्षीय ज्वाकिम तिर्की रात को ही थाने में पकडा गया. चाकू मारने के बाद ज्वाकिम तुरंत थाने पहुंचा और जॉर्ज के खिलाफ रिपोर्ट लिखवाने का प्रयास करने लगा.

शक के आधार पर थाना प्रभारी ने शुरू की पूछताछ

थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सुदामा कुमार दास को युवक पर शक हुआ. पूछताछ करने पर ज्वाकिम थाने से भागने लगा. भागने के क्रम में आरोपी को पुलिस अधिकारी ने दौड़कर पकड़ लिया. पूछताछ के बाद युवक ने चाकू मारने की बात स्वीकार की. घायल जॉर्ज पढ़ाई करता है, जबकि आरोपी मजदूरी करता है.

बोकारो जेनरल अस्पताल में चल रहा घायल जॉर्ज का इलाज

पूछताछ के बाद आरोपी युवक को पुलिस ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. घायल का इलाज बोकारो जेनरल अस्पताल में चल रहा है. पुलिस ने घटनास्थल और बीजीएच में जाकर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

आरोपी के खिलाफ पिता ने दर्ज करायी प्राथमिकी

बीएस सिटी थाना क्षेत्र के शिमला कॉलोनी निवासी जोसेफ बारला ने गुरुवार को थाने में एक आवेदन दिया है. कहा है कि उनका पुत्र जॉर्ज इग्नासियुस बारला 4 जून की रात लगभग 9 बजे खाना खाने के बाद घर के बाहर टहल रहा था. इतने में पड़ोस में रहने वाले ज्वाकिम तिर्की ने उनके बेटे पर जान से मारने की नीयत से चाकू से हमला कर दिया. चाकू से गर्दन पर कई बार वार किये. इस कारण उनका पुत्र लहूलुहान होकर गिर पड़ा.

काम नहीं कर रहा जॉर्ज के मस्तिष्क, बोले पिता

अपनी शिकायत में जॉर्ज के पिता ने आगे लिखा है कि सूचना मिलने के बाद वे सभी लोग दौड़े. तब तक ज्वाकिम फरार हो चुका था. अपने पुत्र को लेकर इलाज के लिए बोकारो जेनरल अस्पताल गये. चिकित्सकों ने बताया कि जॉर्ज की स्थिति नाजुक है. चाकू के गंभीर वार के कारण मष्तिस्क ने काम करना बंद कर दिया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

इसे भी पढ़ें

JAC Board 12th Arts Result 2025: राजमहल के देव स्टेट टॉपर, बनना चाहते हैं IAS अधिकारी, 2 अन्य टॉपर की क्या है चाहत?

Kal Ka Mausam : देवघर में भारी बारिश के बाद ट्रफ में समाया चक्रवात, जानें झारखंड में कैसा रहेगा कल का मौसम

TMC की फायरब्रांड नेता महुआ मोईत्रा ने BJD नेता से गुपचुप रचायी शादी

Birsa Tourist Circuit: पर्यटन स्थल के रूप में विकसित होंगी भगवान बिरसा से जुड़ी ये जगहें

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version