झारखंड: बीडीओ सह एमओ को धमकी देना राशन डीलर के बेटे को पड़ा महंगा, पुलिस ने भेजा जेल
राशन डीलर का पुत्र मशीन में सेटिंग कर कम राशन बांट रहा था. लाभुकों के बीच पूरा अनाज वितरण करने की बात कहे जाने पर आरोपी विकास ने बीडीओ के साथ दुर्व्यवहार किया. तरह-तरह की धमकी दी. 24 घंटे के अंदर तबादला करा देने की भी धमकी दी. इस संबंध में बीडीओ ने गिद्धौर थाने में आवेदन देकर मामला दर्ज कराया.
By Guru Swarup Mishra | January 13, 2024 10:26 PM
चतरा, तसलीम: गिद्धौर बीडीओसह एमओ के साथ दुर्व्यवहार व धमकी देना डीलर के बेटे को महंगा पड़ गया. 24 घंटे के अंदर गिद्धौर गांव निवासी विकास कुमार (पिता जागेश्वर दांगी) को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. प्रभारी बीडीओ सह एमओ हरिनाथ महतो शुक्रवार को कई योजनाओं की जांच कर प्रखंड मुख्यालय लौट रहे थे. इस दौरान रास्ते में दो कार्डधारी मुनैजा खातून व रजिया खातून राशन उठाकर जा रही थीं. गाड़ी रोक कर दोनों से पूछताछ की गयी. इस दौरान पाया कि मुनैजा खातून को 15 किलो की जगह 10 किलो 600 ग्राम व रजिया खातून को 35 किलो की जगह 28 किलो राशन दिया गया है. इसके बाद तुरंत गिद्धौर गांव की डीलर नागेश्वरी देवी की जनवितरण प्रणाली दुकान पहुंचे, जहां डीलर का पुत्र विकास कुमार सभी लाभुकों को कम राशन दे रहा था.
बीडीओ को तबादले की धमकी
राशन डीलर का पुत्र इलेक्ट्रॉनिक वेइंग मशीन में सेटिंग कर कम राशन बांट रहा था. लाभुकों के बीच पूरा अनाज वितरण करने की बात कहे जाने पर विकास ने बीडीओ के साथ दुर्व्यवहार किया. इसके साथ ही तरह-तरह की धमकी देने लगा. तबादला 24 घंटे के अंदर करा देने की भी धमकी दी. इस संबंध में बीडीओ ने गिद्धौर थाने में आवेदन देकर मामला दर्ज कराया.
थाना प्रभारी गुलाम सरवर ने बताया कि बीडीओ के आवेदन के आधार पर कांड संख्या 04/24 के तहत मामला दर्ज करते हुए करीब आधे घंटे के अंदर छापेमारी अभियान चलाकर उसे धर दबोचा. शनिवार को जेल भेज दिया गया. छापेमारी टीम में थाना प्रभारी के अलावा पुलिस अवर निरीक्षक जायरा बाखला व कई जवान शामिल थे.