आगरा. उत्तर प्रदेश के ताजनगरी में बैंक खातों में अवैध रुप से लेन-देन का बड़ा मामला सामने आया है. पुलिस ने चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से संबंधित कागजात भी बरामद हुए हैं. बताया जा रहा है कि इन लोगों ने बैंक में दूसरे के नाम पर खाते खुलवाए थे और अब तक करोड़ों रुपए का लेनदेन हो चुका है. लेकिन खाते जिनके नाम पर है उन्हें इस बारे में जानकारी भी नहीं है. पुलिस लगातार इन अपराधियों से पूछताछ में जुटी हुई है. पुलिस के अनुसार थाना ताजगंज क्षेत्र की बंधन बैंक फतेहाबाद रोड शाखा में चार अपराधियों द्वारा दूसरे लोगों के नाम पर खाता खुलवा रखे थे. जिनके नाम पर यह खाते खोले गए थे उनको इस बारे में कोई भी जानकारी नहीं थी.
संबंधित खबर
और खबरें