झारखंड: एक्सयूवी कार में लगी आग, जलकर राख, एफआईआर दर्ज
हजारीबाग शहर के दीपूगढ़ा हाईटेक नर्सरी के समीप एक एक्सयूवी कार जलकर राख हो गयी. हालांकि आग को बुझाने का हर संभव प्रयास किया गया, लेकिन आग काफी तेज थी. इस कारण आग पर काबू नहीं पाया जा सका. कार पूरी तरह जल चुकी थी.
By Prabhat Khabar Digital Desk | April 24, 2023 6:13 PM
हजारीबाग शहर के दीपूगढ़ा हाईटेक नर्सरी के समीप स्थित विजय प्रसाद मेहता के घर के समीप एक्सयूवी कार (जेएच02एएम3023) में आग लग गयी. इस दौरान आग बुझाने का प्रयास किया गया, लेकिन कार पूरी तरह जलकर राख हो गयी. ये घटना 23 अप्रैल देर रात की है. कार मालिक का नाम विजय प्रसाद मेहता (पिता बासुदेव महतो) है. हादसे के बाद कार मालिक विजय प्रसाद मेहता ने घटना की सूचना तत्काल कोर्रा पुलिस को दी. अग्निशमन वाहन के पहुंचने तक कार पूरी तरह जल चुकी थी. इधर, कार मालिक ने घटना को अंजाम देनेवाले अज्ञात आरोपियों को चिह्नित कर कार्रवाई करने की मांग की है.
कार पूरी तरह जलकर राख
हजारीबाग शहर के दीपूगढ़ा हाईटेक नर्सरी के समीप एक एक्सयूवी कार जलकर राख हो गयी. हालांकि आग को बुझाने का हर संभव प्रयास किया गया, लेकिन आग काफी तेज थी. इस कारण आग पर काबू नहीं पाया जा सका. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और अग्निशमन वाहन पहुंचा, लेकिन इससे पहले ही कार पूरी तरह जल चुकी थी.
कार में आग लगने की खबर मिलते ही पुलिस और अग्निशमन की गाड़ी घटना स्थल पर पहुंची. तब तक कार पूरी तरह से जल गयी थी. दमकलकर्मियों ने आग को बुझाया. इस संबंध में कार मालिक ने कोर्रा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें कहा गया है कि 23 अप्रैल की देर रात अज्ञात लोगों के द्वारा कार में आग लगा दी गयी है. 24 अप्रैल की अहले सुबह एक बजे जब वे उठे तो देखा कि कार में आग लगी हुई है. विजय प्रसाद मेहता ने घटना को अंजाम देनेवाले अज्ञात आरोपियों को चिह्नित कर कार्रवाई करने की मांग की है.