जमशेदपुर : मानगो में इन दिनों अपराधियों का मनोबल एक बार फिर सिर चढ़ कर बोल रहा है. पिछले 24 घंटे में मानगो क्षेत्र में फायरिंग की दो घटना घट चुकी है. इसमें टाइगर जवान समेत दो की मौत हो गयी. वहीं एक युवक घायल है. घायल इमरान अली का टीएमएच में इलाज चल रहा है, जबकि टाइगर जवान रामदेव महतो और जमीन कारोबारी मो सज्जाद उर्फ टांडा की मौत हो गयी है. मानगो में सरेआम गोलीबारी से एक ओर जहां लोगों में दहशत है, तो दूसरी ओर पुलिस की मुस्तैदी को लेकर आक्रोश भी व्याप्त है. स्थानीय लोगो की मानें, तो क्षेत्र में अपराधी खुले आम हथियार लेकर घूम रहे हैं, लेकिन पुलिस को इसकी भनक नहीं लगती है. हत्यारे व बदमाश फायरिंग और हत्या करने के बाद आसानी से निकल जाते हैं औ पुलिस हाथ मलती रह जाती है. मानगो क्षेत्र में नशीला पदार्थ ब्राउन शूगर की खुले रूप से बिक्री होती है. नशे की लत में युवा वर्ग अपराध की ओर बढ़ रहे हैं. क्षेत्र के जमीन कारोबारी और अवैध कारोबारियों का पुलिस से संबंध क्षेत्र में अपराध को बढ़ावा दे रहा है. अक्सर थाना में वैसे लोगों का आना-जाना होता है. मृतक मो सज्जाद उर्फ टांडा भी जमीन के कारोबार से जुड़ा था. इसके अलावा उस पर हत्या व फायरिंग का मामला दर्ज था, बावजूद उसका थाना आना-जाना रहता था.
संबंधित खबर
और खबरें