रोनाल्डो और मेस्सी हैं दुनिया के सबसे अमीर खिलाड़ी, 235 मिलियन डॉलर की है कमाई, जीते हैं लग्जरी लाइफ

अकेले रोनाल्डो की कमाई 125 मिलियन डॉलर यानी करीब 931 करोड़ रुपये की है. जबकि लियोनेल मेस्सी की कमाई 110 मिलियन डॉलर है यानी करीब 816 करोड़ रुपये.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 5, 2022 9:51 PM
an image

क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) और लियोनेल मेस्सी (Lionel Messi) दुनिया के सबसे अमीर फुटबॉलर हैं. जिनकी कमाई करोड़ों में है. फोर्ब्स के अनुसार दोनों खिलाड़ी एक साथ मिलकर 235 मिलियन डॉलर की कमाई करते हैं.

अकेले रोनाल्डो की कमाई 125 मिलियन डॉलर यानी करीब 931 करोड़ रुपये की है. जबकि लियोनेल मेस्सी की कमाई 110 मिलियन डॉलर है यानी करीब 816 करोड़ रुपये.

फोर्ब्स के अनुसार रोनाल्डो दुनिया के सबसे अमीर फुटबॉलर हैं, जबकि लियोनेल मेस्सी हैं सबसे अधिक कमाई करने वाले दुनिया के दूसरे खिलाड़ी.

दोनों फुटबॉलरों ने अपने क्लब से नाता तोड़ लिया है और नयी क्लब के साथ खेलना शुरू कर दिया है. जिससे उन्हें अरबों की कमाई हो रही है. क्रिस्टियानो रोनाल्डो इटली छोड़कर इंग्लैंड के मैनचेस्टर यूनाइटेड में शामिल हुए तो, लियोनेल मेस्सी ने 21 साल बार्सिलोना का साथ छोड़कर पेरिस सेंट-जर्मेन में शामिल हो गये.

एक रिपोर्ट के अनुसार मेस्सी की कुल संपत्ति करीब 600 मिलियन डॉलर है. दोनों खिलाड़ियों की लाइफ स्टाइल काफी लग्जरी है. मेस्सी और रोनाल्डो के पास कई कीमती कारें और मकान हैं. जिसमें दुनिया सारी सुख सुविधाएं मौजूद हैं.

मेस्सी के पास अपनी खुद की प्राइवेट जेट प्लेन हैं, तो उनके घर में फुटबॉल ग्राउंड भी है. साथ ही स्वीमिंग पूल, इनडोर जीम और बच्चों के खेलने के लिए प्लेग्राउंड भी है.

मेस्सी की कमाई फुटबॉल मैच के अलावा मैदान के बाहर से भी होती है. मेस्सी कई बांडेड कंपनियों के ब्रांड एंबेसडर हैं. जिससे वो करोड़ों रुपये की कमाई करते हैं. मेस्सी ने एडिडास के साथ लाइफटाइम करार किया है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version