रोनाल्डो की गर्लफ्रेंड ने क्रिसमस के पहले लगाया ग्लैमर का तड़का, वायरल हुई फोटो शूट की तस्वीरें

क्रिस्टियानो रोनाल्डो की गर्लफ्रेंड जॉर्जीना रोड्रिग्ज अपने लिए सुर्खियां बटोरने में कोई कसर नहीं छोड़ती हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 22, 2021 8:54 AM
feature

पुर्तगाल और मैनचेस्टर यूनाइटेड के दिग्गज फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो की गर्लफ्रेंड जॉर्जिना रोड्रिगेज की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया तेजी से वायरल हो रही है. जॉर्जिना हाल ही में एक फोटो शूट कराया है जिसकी तस्वीरें उन्होंने कुछ अपने सोशल मीडिया अकांउट इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.

जॉर्जिना रोड्रिगेज ने यह फोटो शूट प्रसिद्ध पत्रिका कॉस्मोपॉलिटन के लिए कराया है. कॉस्मोपॉलिटन ने अपने कवर पेज पर जॉर्जिना रोड्रिगेज को जगह दी है.

जॉर्जिना रोड्रिगेज ने अपने सोशल मीडिया अकांउट से जो तस्वीरें शेयर की है उसमें वह रोनाल्डो की प्राइवेट जेट में बैठी दिख रहीं हैं और उनके सामने कॉस्मोपॉलिटन मैग्जिन की कई प्रतियां आस-पास बिखरी पड़ी है. जॉर्जिना पत्रिका के कवर पर अपनी तस्वीरों को निहारती दिख रही हैं.

फुटबॉल स्टार क्रिस्टियानो रोनाल्डो एक बार फिर पिता बनने वाले हैं. रोनाल्डो ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने फैंस को ये खुशखबर दी. रोनाल्डो और उनकी पार्टनर जॉर्जियाना जल्द ही ट्विन्स के पैरेंट्स बनने जा रहे हैं. रोनाल्डो ने ये खबर देते हुए एक स्पेशल पोस्ट किया.

इस खबर को साझा करते हुए रोनाल्डो और जॉर्जियाना रॉडिग्रेज़ ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा था कि , ‘ये बताते हुए बेहद खुशी हो रही है कि हम ट्विन्स की उम्मीद कर रहे है. हमारा दिल प्यार से भरा है. आपसे मिलने का इंतज़ार नहीं कर सकते’. रोनाल्डो और जॉर्जियाना ने इसी के साथ अलट्रासाउंड रिपोर्ट की तस्वीरें भी साझा कीं.

बता दें कि जॉर्जिना एक सुपर मॉडल हैं और सोशल मीडिया क्वीन भी हैं. इंस्टाग्राम पर उन्हें 27 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स हैं. जॉर्जिया और रोनाल्डो की एक बेटी है, जिसका जन्म 2017 में हुआ. उसका नाम अलाना मार्टिना है.

जॉर्जिना रोड्रिगेज पहली बार उस वक्त सुर्खियों में आई थीं, जब रोनाल्डो का नाम उनसे जोड़ा गया. कहा जाता है कि जॉर्जिना रोड्रिगेज पहली बार रोनाल्डो से एक शो रूम में मिली थी. इसी शो रूम में वह काम करती थीं, रोनाल्डो से मिलने के बाद उनकी जिंदगी ही बदल गयी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version