CSJMU में दीक्षांत समारोह का आयोजन 28 सितंबर को होगा, अस्मिता को मिलेंगे कुलाधिपति स्वर्ण समेत चार पदक

कानपुर विश्वविद्यालय का 38वां दीक्षांत समारोह 28 सितंबर को होगा. दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता राज्यपाल आनंदीबेन पटेल करेंगी. दीक्षांत समारोह में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल पदक देंगी.

By Prabhat Khabar News Desk | September 8, 2023 5:04 PM
an image

Kanpur: छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय का 38वां दीक्षांत समारोह 28 सितंबर को होगा. दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता राज्यपाल आनंदीबेन पटेल करेंगी. विवि 38वें दीक्षांत समारोह में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल पदक देंगी. पहली बार दीक्षांत में प्रोफेशनल कोर्स की छात्रा को विवि का सर्वोच्च पदक मिलेगा. अभी तक कला संकाय का दबदबा रहा है. पिछले दीक्षांत में बीएड की छात्रा राधा गुप्ता को कुलाधिपति स्वर्ण पदक मिला था.

पदकों की सूची हुई जारी

बता दें कि सीएसजेएमयू का दीक्षांत 28 सितंबर को है. समारोह में दिए जाने वाले पदकों की अंतिम सूची जारी कर दी गई. सूची में सर्वोच्च पदक कुलाधिपति स्वर्ण, कुलपति रजत में कड़ी टक्कर देखने को मिली है. सर्वोच्च पदक प्राप्त करने वाली अस्मिता त्रिपाठी के 87.83 फीसदी अंक आए हैं. दूसरे स्थान पर कुलाधिपति रजत पदक प्राप्त करने वाली शुभ्रा अग्रवाल सिर्फ 0.18 फीसदी से पीछे रह गईं. शुभ्रा ने 87.65 फीसदी अंक प्राप्त किए हैं.

शुभ्रा ने सीएसजेएमयू के स्कूल ऑफ साइंसेस से माइक्रोबायोलॉजी की पढ़ाई की है. दीक्षांत में कुलाधिपति स्वर्ण पदक, कुलाधिपति रजत पदक, कुलाधिपति कांस्य पदक, कुलपति स्वर्ण पदक और प्रायोजित स्वर्ण पदक दिए जाएंगे. विवि के परीक्षा नियंत्रक राकेश कुमार का कहना है कि पदक प्राप्तकर्ताओं की संभावित सूची जारी की गई है. अगर किसी छात्र या छात्रा को कोई आपत्ति होती है तो वह 12 सितंबर तक आपत्ति दर्ज करा सकता है.

बेटियों का एकतरफा पदक पर कब्जा

दीक्षांत में इस साल बेटियों ने एकतरफा कब्जा किया है. 75 पदकों में से अकेले 63 पदक बेटियों की झोली में गए हैं. सिर्फ 12 पदक बेटों को मिले हैं. सर्वोच्च पदक में शामिल कुलाधिपति स्वर्ण पदक और दो कुलाधिपति रजत पदक सभी बेटियों को मिलेंगे. वहीं, सात कुलपति स्वर्ण पदक में छह पदक बेटियों को मिलेंगे.

यह चार पदक मिलेंगे अस्मिता को

एलेन हाउस बिजनेस स्कूल, रूमा की छात्रा अस्मिता त्रिपाठी को कुलाधिपति स्वर्ण पदक, कुलाधिपति रजत पदक, कुलाधिपति कांस्य पदक और कुलपति स्वर्ण पदक से सम्मानित किया जाएगा.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version