सीयूइटी ने बढ़ाई रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि, कल तक छात्र कर सकते है आवेदन
CUET PG 2024 Registration: सीयूईटी पीजी परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन फाॅर्म भरने की तिथि एनटीए द्वारा बढ़ा दी गई है. अब छात्र 10 फरवरी तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. इसके बाद सुधार विंडो ओपन की जाएगी. यह विंडो 11 फरवरी से 13 फरवरी, 2024 के बीच ओपन रहेगी.
By Neha Singh | February 9, 2024 9:25 AM
CUET PG 2024 Registration: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी(एनटीए) ने स्नातकोत्तर प्रवेश (सीयूईटी-पीजी) 2024 के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन की तारीख बढ़ा दी है. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट pgcuet.samarth.ac पर परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं. एप्लिकेशन सुधार विंडो 11 से 13 फरवरी, 2024 तक खुली रहेगी. इससे पहले आवेदन करने की अंतिम तारीख 7 फरवरी थी. केंद्रीय और अन्य भाग लेने वाले विश्वविद्यालयों, कॉलेजों, संगठनों और स्वायत्त संगठनों में स्नातकोत्तर कार्यक्रमों में दाखिला लेने के इच्छुक उम्मीदवारों को परीक्षा देनी होगी. इस दौरान अभ्यर्थी पोर्टल पर जाकर एप्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन कर सकेंगे.