One Wheel Electric Scooter: आम तौर पर आदमी हो या जानवर या फिर कोई गाड़ी, शारीरिक बनावट या बॉडी के हिसाब से बैलेंस बनाना बेहद जरूरी है, तभी वह कोई चल सकेगा. अगर एक पैर या फिर एक पहिया हो, तो न आदमी… न जानवर और न ही गाड़ी ठीक से चल पाएगी. आज से करीब 17 साल पहले बॉलीवुड में एक फिल्म आई थी ओमकारा, जिसमें क्यूट सा दिखने वाले सैफ अली खान ने ‘लंगड़ा त्यागी’ का किरदार निभाया था. उस किरदार को बैलेंस के साथ निभाना उनके लिए किसी चुनौती से कम नहीं था. ठीक वैसे ही, बाजार में एक पहिए वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर आ गया है. अब जो व्यक्ति इस एक पहिए वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर को चलाएगा, उसके लिए ऐसा करना किसी चुनौती से कम नहीं होगा. तो फिर आइए जानते हैं इस लंगड़े इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में…
संबंधित खबर
और खबरें