Table of Contents
- साइबर ठगों ने 14.33 लाख अपने खाते में कराये ट्रांसफर
- उत्तम की शिकायत पर बोकारो पुलिस ने बनायी टीम
- ठगी करने वाले 3 सरगना को इंदौर से किया गया गिरफ्तार
- डीएसपी के नेतृत्व में बनी धी जांच टीम
- छापेमारी टीम में ये लोग थे शामिल
- इन लोगों को किया गया है गिरफ्तार
- आरोपियों के पास से क्या-क्या मिले?
Cyber Crime| बोकारो, रंजीत कुमार : इंदौर में कुछ लोगों ने मिलकर एक फर्जी स्टॉक एक्सचेंज (शेयर बाजार) ही तैयार कर लिया था. इसके जरिये लोगों से निवेश करने के नाम पर लाखों की ठगी कर चुके हैं. बोकारो पुलिस ने इसका खुलासा किया है. पुलिस ने 14.33 लाख रुपए नकद बरामद किये हैं. इनके पास से रुपए गिनने की मशीन, फर्जी स्टॉक मार्केट से जुड़े रजिस्टर भी बरामद किये हैं. बोकारो के एसपी हरविंदर सिंह और डीएसपी (मुख्यालय) अनिमेष गुप्ता ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके मंगलवार को यह जानकारी दी.
साइबर ठगों ने 14.33 लाख अपने खाते में कराये ट्रांसफर
पुलिस ने बताया कि 1 दिसंबर 2024 को उत्तम कुमार सिन्हा के मोबाईल पर इंदौर से आयुषी जैन, उसकी सहयोगी अंश जैन और अन्य साईबर अपराधियों ने अलग-अलग मोबाइल नंबर से संपर्क किया. इन लोगों ने स्टॉक मार्केट में ट्रेडिंग करने और ज्यादा प्रॉफिट दिलवाने का प्रलोभन देते हुए मेटा ट्रेडर 5, मेटा ट्रेडर 5 प्रो, ऑनलाइन शेयर ट्रेडिंग/स्टॉक मार्किट में पूंजी निवेश कर लाभ अर्जित करने की जालसाजी करते हुए 14,33,000 रुपए अपने अकाउंट में ट्रांसफर करवा लिये. ठगी के शिकार उत्तम ने साइबर थाने में इसकी शिकायत की.
उत्तम की शिकायत पर बोकारो पुलिस ने बनायी टीम
उत्तम की शिकायत की जांच-पड़ताल करने के बाद साइबर अपराध थाना (बोकारो) में 28 मार्च 2025 को कांड संख्या 10/2025 दर्ज करते हुए इनके खिलाफ धारा-111/318(4)/336(3)/338 भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) 2023 एवं 66 (बी)/66(सी)/66(डी) सूचना प्रोद्योगिकी (संशोधन) अधिनियम 2000 पंजीकृत किया गया. केस का खुलासा करने के लिए डीएसपी (मुख्यालय) अनिमेष गुप्ता के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया.
इसे भी पढ़ें : झारखंड का वो गांव, जहां से अंग्रेजों ने भगवान बिरसा मुंडा को किया गिरफ्तार
ठगी करने वाले 3 सरगना को इंदौर से किया गया गिरफ्तार
कैंप दो कार्यालय में एसपी हरविंदर सिंह ने पत्रकारों को बताया कि टीम ने तेजी से काम करते हुए इंदौर से ठगी के 3 सरगना को गिरफ्तार किया गया. ठग के पास से नकदी सहित कई दस्तावेज बरामद किये गये हैं. इस रैकेट में शामिल अन्य लोगों की तलाश की जा रही है. पूछताछ के बाद मंगलवार को सभी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
डीएसपी के नेतृत्व में बनी धी जांच टीम
डीएसपी के नेतृत्व में गठित टीम के सदस्यों ने अनुसंधान के दौरान तकनीकी साक्ष्य के आधार पर इंदौर (मध्यप्रदेश) से खाताधारक और खरीदार कांड में संलिप्त अप्रथमिकी अभियुक्त गौरव जुनी उर्फ गौरव पांचाल उर्फ आशीष यादव उर्फ सूरज, निहाल उर्फ निहाल सोनोने, पारत्त मरमत को गिरफ्तार किया गया.
छापेमारी टीम में ये लोग थे शामिल
- मुख्यालय डीएसपी अनिमेष कुमार गुप्ता
- पुअनि गौरव गोयल
- पुअनि प्रमोद कुमार पंडित
- पुअनि संत कुमार मेहता
- आरक्षी रमेश वर्मा
- इंतकाम खान
- रितेश कुमार
- अवध कुमार
- भागीरथ कुमार
- बिरसा कच्छप
इन लोगों को किया गया है गिरफ्तार
- गौरव जुनी उर्फ गौरव पांचाल उर्फ आशीष यादव उर्फ सूरज (23) निवासी 08 सुलखाखेड़ी, इंदिरा नगर, थाना मल्हारगंज. वर्तमान पता- मकान सं-280, अरिहंत नगर, गोमटगिरी जामुरी रोड हपसी रोड, थाना-गांधीनगर जिला-इंदौर (मध्य प्रदेश)
- निहाल उर्फ निहाल सोनोने (25) निवासी 521, लाला का बगीचा, पो-वल्लभनगर, जिला-इंदौर. वर्तमान पता- भूरी टेकरी, थाना-कनाडिया, जिला-इंदौर (मध्यप्रदेश)
- पारस मरमत (23) निवासी मकान सं-69, अमर टेकरी, तेजाजी मंदिर के पास थाना-तुकोगंज, जिला-इंदौर (मध्यप्रदेश)
आरोपियों के पास से क्या-क्या मिले?
गिरफ्तार अभियुक्त के पास से बोकारो पुलिस ने नकद 14 लाख 33 हजार 80 रुपए, पैसे गिनने की मशीन एलसीडी डिस्प्ले के साथ, फर्जी स्टॉक मार्केटिंग में लगे लड़के-लड़कियों की डेली हाजरी रजिस्टर, 3 मोबाईल फोन (बिना सिम का), 16 विभिन्न बैंकों के एटीएम कम डेबिट व क्रेडिट कार्ड, एक ड्राइविंग लाईसेंस, एक आरसी बुक बरामद किया है.
इसे भी पढ़ें
बिरसा मुंडा ने आदिवासियों के लिए देखे थे ये 5 सपने, आज भी हैं अधूरे
Bokaro News: कोनार नदी में डूबा 10वीं का छात्र रविंशन कुमार यादव
Kal Ka Mausam: झारखंड के लिए मौसम विभाग ने दी गरज के साथ वज्रपात की चेतावनी
चाईबासा के लिए रवाना हुए राहुल गांधी, आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में आज होगा बड़ा फैसला
Shibu Soren Funeral PHOTOS: पिता को अंतिम विदाई देते हुए फफक पड़े सीएम हेमंत सोरेन, देखिए रुला देने वाली वो 10 तस्वीरें
शिक्षा मंत्री की हालत नाजुक, विश्व आदिवासी दिवस पर होने वाला कार्यक्रम स्थगित
शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि देने उमड़ा जनसैलाब, नेमरा से बरलंगा तक 10 किमी से लंबा जाम, VIP भी फंसे