इटखोरी में आंधी चली और उड़ गया पैक्स का ‘ब्लू टिन शेड’, दबकर हो गयी मजदूर की मौत
Cyclone in Chatra Kills Laborer: चतरा जिले के इटखोरी में चक्रवात की वजह से हुए एक हादसे में एक मजदूर की मौत हो गयी. दूसरा घायल हो गया. घटना परसौनी की है. यहां पैक्स का निर्माण हो रहा है. इसी के लिए ब्लू टिन शेड लगाया गया था. शनिवार की देर शाम अचानक आये चक्रवात की वजह से यह शेड उड़ गया. दो मजदूर इसके नीचे दब गये. एक की मौत हो गयी, जबकि दूसरे का इलाज हजारीबाग के एक निजी क्लिनिक में चल रहा है.
By Mithilesh Jha | April 28, 2025 1:43 PM
Cyclone in Chatra| इटखोरी (चतरा), विजय शर्मा : चतरा जिले के इटखोरी में आंधी चली और पैक्स गोदाम के निर्माण में इस्तेमाल हो रहा ‘ब्लू टिन शेड’ उड़कर गिर गया. इसकी वजह से एक मजबूर की मौत हो गयी. मृतक का नाम देवनारायण शर्मा उर्फ छोटन विश्वकर्मा है. इस हादसे में कालीचरण विश्वकर्मा घायल हुआ है. हजारीबाग के एक निजी क्लिनिक में उसका इलाज चल रहा है. घटना इटखोरी के परसौनी की है.
परसौनी पैक्स गोदाम का टिन शेड उड़कर मजदूरों पर गिरा
इटखोरी के परसौनी पैक्स गोदाम का निर्माण चल रहा था. इसी के लि ब्लू टिन शेड लगाया गया था. 27 अप्रैल की शाम करीब 7 बजे आंधी-तूफान में यह शीट उड़कर गिर गया. इसके नीचे दो लोग दब गये. तुम्बी चौक निवासी देवनारायण विश्वकर्मा उर्फ छोटन विश्वकर्मा की मौत हो गयी. संवेदक ने आश्वासन दिया कि मृतक के निकट परिजन और घायल को मुआवजा दिया जायेगा. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए चतरा भेजा गया.
देवनारायण विश्वकर्मा और कालीचरण विश्वकर्मा दोनों वहीं मजदूरी करते थे. घटना के बाद ग्रामीण मुआवजे की मांग करने लगे. दूसरे दिन रविवार 28 अप्रैल को थाना प्रभारी अभिषेक सिंह की उपस्थिति में थाना परिसर में मुआवजे पर सहमति बनी. यह भी तय हुआ कि घायल कालीचरण के इलाज का खर्च भी संवेदक वहन करेगा.