
दरभंगा एयरपोर्ट(Darbhanga Airport) का नाम महाराजाधिराज कामेश्वर सिंह के नाम पर ही किये जाने की मांग राज दरभंगा इतिहास संरक्षण एवं संवर्धन समिति ने की है. समिति ने न्यायालय से इसे लेकर गुहार लगायी है. समिति की ओर से दरभंगा राज कार्यालय में शुक्रवार को प्रेस कान्फ्रेंस का आयोजन किया गया. वहीं इस विवाद में पहली बार राज दरभंगा परिवार सामने आया है.
महराजाधिराज कामेश्वर सिंह के दान को भुलाना दु:खद-संरक्षक
समिति के संरक्षक रंगनाथ ठाकुर ने कहा कि एयरपोर्ट की जमीन महराजाधिराज कामेश्वर सिंह की है. उन्होंने सन 1962 में भारत चीन युद्ध के समय राष्ट्रहित में 89 एकड़ जमीन भारतीय वायुसेना को समर्पित किया. वहीं पर दरभंगा एयरपोर्ट की शुरुआत की गयी है. उनके दान को भुला दिया गया है. यह दु:खद है. समिति ने उपलब्ध साक्ष्य व इस तरह के मामले में पूर्व के निर्णय को ध्यान में रखते हुए हवाई अड्डा का नाम कामेश्वर सिंह दरभंगा एयरपोर्ट किये जाने का आदेश देने का आग्रह किया है.
विद्यापति के लिये अपार श्रद्धा लेकिन जमीन दाता को भुलना कृतघ्नता
रंगनाथ ठाकुर ने कहा कि समिति के मन में विद्यापति के लिये अपार श्रद्धा है. लेकिन, किसी भी स्थिति में जमीन दाता को भुलना कृतघ्नता होगी. कहा कि एयरपोर्ट के नाम पर राजनीति अच्छी नहीं है. समिति हवाइ अड्डा का नाम महाराजाधिराज के नाम पर किये जाने तक लड़ाई लड़ेगी. अपेक्षित परिणाम नहीं आने पर समिति उच्च न्यायालय जा सकती है. मौके पर निखिल खेड़िया, आदित्य नारायण मन्ना व प्रियांशु झा आदि मौजूद थे.
दरभंगा एयरपोर्ट नाम विवाद पर पहली बार सामने आया राज परिवार का बयान, महाराजाधिराज के पौत्र कुमार कपिलेश्वर सिंह की उम्मीदें कायम#DarbhangaAirport #Darbhanga pic.twitter.com/pYihMWTT76
— Thakur Shaktilochan shandilya (@Ershaktilochan) August 7, 2021
Also Read: VIDEO: देखते ही देखते गंगा में विलीन हो गयी
कटिहार की मस्जिद, वीडियो में देखें बिहार में बाढ़ का विकराल रूप
कोर्ट ने केंद्रीय नागरिक उड्यन मंत्रालय से चार सप्ताह में मांगा है जवाब :
बता दें कि न्यू बलभद्रपुर मोहल्ला लहेरियासराय निवासी संजय कुमार राय की याचिका पर पटना उच्च न्यायालय ने केन्द्रीय नागरिक उडयन मंत्रालय से चार सप्ताह के भीतर जवाब मांगा है. साथ ही कोर्ट ने इस मामले में तीन माह के भीतर डिसीजन लेने की बात कही है. मालूम हो कि संजय राय ने हवाई अड्डा का नाम कामेश्वर सिंह के नाम पर रखे जाने को लेकर न्यायालय में याचिका दायर कर रखी है.
महाराजाधिराज के पौत्र कुमार कपिलेश्वर सिंह ने कहा…
केंद्रीय उडयन मंत्रालय से जवाब मांगे जाने संबंधी पटना उच्च न्यायालय के आदेश पर महाराजाधिराज कामेश्वर सिंह के पौत्र कुमार कपिलेश्वर सिंह ने खुशी जतायी है. अदालत के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए उम्मीद जतायी है, कि हवाइ अड्डा का नाम कामेश्वर सिंह दरभंगा हवाइ अड्डा हो सकेगा.
POSTED BY: Thakur Shaktilochan