धनबाद : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 13 जनवरी को प्रस्तावित धनबाद कार्यक्रम रद्द हो गया है. जल्द ही नयी तिथि तय होने की संभावना है. रविवार को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने धनबाद स्थित सर्किट हाउस में इस आशय की जानकारी देते हुए पत्रकारों का बताया कि पहले सूचना आयी थी कि पीएम 13 जनवरी को धनबाद आयेंगे. तैयारी को लेकर रविवार को बैठक बुलायी गयी थी. देर रात कार्यक्रम स्थगित हो गया. नयी तिथि की घोषणा नहीं हुई है. तय होते ही इसकी जानकारी साझा की जायेगी. क्या पीएम यहां रोड शो या आमसभा करने वाले थे, के जवाब में श्री मरांडी ने कहा कि पूरा कार्यक्रम तय नहीं था. समय पर बता दिया जायेगा. क्या पूर्व मंत्री सरयू राय की भाजपा में वापसी हो रही है, के जवाब में उन्होंने कहा कि यह विषय उनके संज्ञान में नहीं है. राष्ट्रीय नेतृत्व ही बता सकता है.
संबंधित खबर
और खबरें