घर में अकेले रहता था सुकांत
मौके पर पहुंची पुलिस ने कमरे के भीतर बाथरूम के दरवाजे के पास सुकांत का शव को पाया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दुर्गापुर अस्पताल भेज दिया. पुलिस ने बताया कि सुकांत घर में अकेला रहता था. वहीं, स्थानीय लोगों ने बताया कि मंगलवार की सुबह इस घर से इलाके आने के बाद पड़ोसियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी.
घर के बाथरूम में सुकांत का क्षत-विक्षत शव पाया
मौके पर पुलिस घर के भीतर प्रवेश कर बाथरूम के पास पहुंची, तो सुकांत का क्षत-विक्षत शव को बरामद किया. पुलिस ने बताया कि सुकांत अविवाहित होने के कारण घर में अकेले रहता था. पुलिस को अनुमान है कि संभवत: गिरने से उसकी मौत हुई होगी. हालांकि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही साफ हो पाएगा.
Also Read: कलकत्ता हाईकोर्ट: बागतुई हत्याकांड के मुख्य आरोपी लालन शेख की सीबीआई हिरासत में मौत की एसआईटी जांच के आदेश
पिता की मृत्यु के बाद से अकेले रहता था सुकांत
इधर, स्थानीय तृणमूल कांग्रेस के नेता जयदेव वैध ने बताया कि इलाके के लोगों की सूचना के बाद पुलिस को सूचना दी गई. मकान के भीतर से सुकांत मुखर्जी का शव बरामद किया गया. परिवार वालों का कहना है कि पिता की मृत्यु के बाद सुकांत इस मकान में अकेला ही रहता था. मानसिक रूप से वह बीमार था. कोई काम भी नहीं करता था.