बिहार के युवक का शव झारखंड के रामगढ़ से बरामद, यूपी के अयोध्या में सिविल इंजीनियर था विशाल कुमार सिंह

बताया जाता है कि युवक यूपी के अयोध्या में एक प्राइवेट कंपनी में सिविल इंजीनियर था और वह अपने दोस्तों को घर जाने की बात कहकर निकला था, लेकिन वह गोला कैसे पहुंचा, यह जांच का विषय है. कि मृतक के सिर और चेहरे में चोट के निशान हैं. साथ ही मृतक के पास से उसका मोबाइल भी गायब है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 11, 2023 8:33 PM
an image

मगनपुर : रामगढ़ जिले के गोला थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या-23 के धमनाटांड़ के समीप गुरुवार को एक युवक का शव बरामद किया गया है. इसकी पहचान विशाल कुमार सिंह (24 वर्ष) पिता नगीना सिंह, ग्राम पोस्ट सदोखर, प्रखंड चेनारी जिला रोहतास, बिहार के रूप में की गयी है. अहले सुबह इसकी सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पहुंची और युवक के शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बताया जा रहा है कि बताया जाता है कि मृतक यूपी के अयोध्या में एक प्राइवेट कंपनी में सिविल इंजीनियर था और वह अपने दोस्तों को घर जाने की बात कहकर निकला था

शव बरामद करने के बाद रामगढ़ पुलिस ने दूरभाष के माध्यम से मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दी. पुलिस के अनुसार मृतक के पास से एक बैग बरामद हुआ है. जिसमें कई कागजात और इसके आधार कार्ड से इसकी शिनाख्त हो पायी है. पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया यह सड़क हादसा प्रतीत होता है, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.

बताया जाता है कि युवक यूपी के अयोध्या में एक प्राइवेट कंपनी में सिविल इंजीनियर था और वह अपने दोस्तों को घर जाने की बात कहकर निकला था, लेकिन वह गोला कैसे पहुंचा, यह जांच का विषय है. बताया जाता है कि मृतक के सिर और चेहरे में चोट के निशान हैं. साथ ही मृतक के पास से उसका मोबाइल भी गायब है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version