Chhattisgarh: जंगल में मिला मादा तेंदुए का शव, शरीर पर कई चोट के निशान भी मौजूद

छत्तीसगढ़ में धमतरी जिले के जंगल में वन विभाग ने मादा तेंदुए का शव बरामद किया है. व​न विभाग के अधिकारियों ने इस बात की जानकारी दी. जानकारी देते हुए अधिकारियों ने बताया कि जिले के नगरी वन परिक्षेत्र के तहत आने वाले दलदली गांव के जंगल में वन विभाग ने मादा तेंदुए का शव बरामद किया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 22, 2023 11:46 AM
feature

छत्तीसगढ़ में धमतरी जिले के दलदली गावं के जंगल में गांव वालों ने एक मादा तेंदुआ का शव देखा. शव की जानकारी ग्रामीणों ने तुरंत वन विभाग को दी. घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कार्यवाई में जुट गयी. सामने आयी जानकारी के मुताबिक मादा तेंदुए के शरीर पर चोट के कई निशान हैं और शुरूआती दौर में देखने से पता चलता हैं कि यह चोट आपस में दो जानवरों के भिड़ने की वजह से आये हैं. वन विभाग के अधिकारी फिलहाल घटना से जुड़ी और जानकारी बाहर निकालने में जुटे हुए हैं.

वन विभाग ने मादा तेंदुए का शव किया बरामद 

छत्तीसगढ़ में धमतरी जिले के जंगल में वन विभाग ने मादा तेंदुए का शव बरामद किया है. व​न विभाग के अधिकारियों ने इस बात की जानकारी दी. जानकारी देते हुए अधिकारियों ने बताया कि जिले के नगरी वन परिक्षेत्र के तहत आने वाले दलदली गांव के जंगल में वन विभाग ने मादा तेंदुए का शव बरामद किया है. उन्होंने बताया कि ग्रामीणों ने वन विभाग को जंगल में तेंदुए का शव होने की जानकारी दी थी जिसके बाद वन विभाग के दल को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया था. बाद में दल ने तेंदुए का शव बरामद कर लिया.

जंगली जानवर के साथ लड़ाई के दौरान तेंदुए की मौत

अधिकारियों ने बताया कि मादा तेंदुए के शव का पोस्टमार्टम करने के बाद उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि तेंदुए के शरीर पर चोट के निशान थे. आशंका है कि किसी जंगली जानवर के साथ लड़ाई के दौरान तेंदुए की मौत हुई है. इस संबंध में अधिक जानकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही मिल सकेगी. अधिकारियों ने बताया कि गर्मी बढ़ने और क्षेत्र में जल स्रोतों के सूखने के कारण पानी की तलाश में वन्य प्राणी अक्सर गांव के करीब चले जाते हैं. ग्रामीणों को सतर्क रहने के लिए कहा गया है.

दो से तीन दिन पुराना हो सकता है शव 

घटना की जानकारी मिलते ही डीएफओ मयंक पांडेय और टीम घटनास्थल पर पहुंचे. यहां पहुंचकर वन विभाग ने शव को कब्जे में लिया और उसे श्यामतराई डिपो भेजा गया. यह तीन डॉक्टरों की एक टीम ने शव का पोस्टमार्टम किया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट्स की माने तो मृत मादा तेंदुए का शव दो से तीन दिन पुराना है. (भाषा इनपुट के साथ)

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version