Dudhwa national park : पीलीभीत रेंज में मृत मिला तेंदुआ, मौत की जांच में जुटा वन विभाग, पोस्टमार्टम खोलेगा राज

लखीमपुर खीरी के दुधवा टाइगर रिजर्व में दस दिन में तीन बाघों की मौत के कारण अभी तलाशे ही जा रहे थे कि एक तेंदुआ का शव मिलने से हड़कंप मच गया है.

By अनुज शर्मा | June 13, 2023 6:10 PM
feature

बरेली. लखीमपुर खीरी के दुधवा टाइगर रिजर्व में दस दिन में तीन बाघों की मौत के कारण अभी तलाशे ही जा रहे थे कि एक तेंदुआ का शव मिलने से हड़कंप मच गया है. मंगलवार को पीलीभीत के गजरौला थाना क्षेत्र के बैजुनगर के निकट माला रेंज जंगल में तेंदुए का शव मिला है. राहगीरों की सूचना पर वन विभाग ने तेंदुए का शव कब्जे में लेकर भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान (आईवीआरआई) में पोस्टमार्टम को भेजा है. वन विभाग की टीम की प्रारंभिक जांच में तेंदुए के शरीर पर किसी तरह की चोट के निशान नहीं है.

पीलीभीत जनपद में स्थित माला रेंज जंगल से कुछ मीटर की दूरी पर किसान रामदुलारे का खेत है.गांव के लोगों ने वन विभाग की टीम को बताया कि गेहूं की कटाई के बाद खेत खाली पड़ा हुआ है. मंगलवार को राहगीरों ने वन वाचर उमाशंकर को खेत में तेंदुआ का शव पड़े होने की सूचना दी.उन्होंने माला रेंज की गढ़ा बीट के वन दारोगा राम भरत यादव घटना के बारे में बताया.

वन दरोगा सहित टाइगर रिजर्व के वन क्षेत्राधिकारी नदीम रियाज, और सामाजिक वानिकी वन्यजीव प्रभाव की पूरनपुर रेंज के क्षेत्राधिकारी कपिल कुमार घटनास्थल पर पहुंचे.वन विभाग की टीम ने तेंदुआ के शव का निरीक्षण किया.वन विभाग की टीम ने मृत तेंदुआ को नर बताया.उसके सभी अंग सुरक्षित हैं. मौत का कारण जानने के लिए तेंदुआ के शव का आईवीआरआई में पोस्टमार्टम कराया जाएगा.इससे पहले पिछले महीने इसी माला रेंज के जंगल के निकट स्थित गांव महुआ में एक गन्ने के एक खेत में मृत तेंदुआ मिला था.

गांव के लोगों ने बताया कि पिछले कुछ समय से एक तेंदुआ किसानों पर हमला कर रहा था.वह खेतों में काम करने वालों को निशाना बना चुका था.इसके साथ ही गांव के घरों में भी घुसकर तेंदुएं ने हमला किया था.मगर, इसके बाद से वह गायब हो गया. ग्रामीणों को उम्मीद है कि यह मृत तेंदुआ वही हो सकता है.

रिपोर्ट – मुहम्मद साजिद

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version