गाजियाबादः होटल में मिला महिला और पुरुष का शव, प्रेम प्रसंग में आत्महत्या की आशंका, जांच में जुटी फॉरेंसिक टीम

गाजियाबादः दरअसल मोदीनगर थाना क्षेत्र के कादराबाद इलाके के एक होटल के कमरा नंबर 202 में एक युवक और युवती की लाश मिली है. बताया जा रहा है कि दोनों ने होटल में शनिवार को कमरा बुक किया था. मृतक महिला की शादी 2 महीने पहले किसी अन्य युवक के साथ हुई है.

By Shweta Pandey | May 29, 2023 7:40 AM
an image

लखनऊः गाजियाबाद से एक बार फिर दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां एक होटल में नवविवाहिता को बुलाकर आशिक ने मौत के घाट उतार दिया. इस घटना को अंजाम देने के बाद खुद युवक ने भी फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. पूरा मामला मोदीनगर थाना क्षेत्र के कादराबाद का है.

गाजियाबाद में युवक ने महिला का गला घोंटा

दरअसल पूरा मामला रविवार का है. जहां गाजियाबाद की मोदीनगर थाना क्षेत्र के कादराबाद इलाके के एक होटल के कमरा नंबर 202 में एक युवक और युवती की लाश मिली है. बताया जा रहा है कि दोनों ने होटल में शनिवार को कमरा बुक किया था. सूत्रों ने बताया युवक ने पहले महिला की गला घोट कर हत्या की और फिर खुद खुदकुशी कर लिया. मृतक महिला की शादी 2 महीने पहले किसी अन्य युवक के साथ हुई है. पूरा मामला प्रेस प्रसंग का बताया जा रहा है.

प्रेम प्रसंग का है पूरा मामला

सूत्रों ने बताया महिला की शादी मोदीनगर निवासी एक युवक के साथ कुछ समय पहले हुई थी. मृतक युवक और नवविवाहिता का प्रेम प्रसंग शादी से पहले से चल रहा था. लेकिन दोनों की शादी किसी वजह से नहीं हो पाई. फिलहाल मौके पर किसी तरह का कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.


Also Read: गाजियाबाद में दिनदहाड़े शोरूम मालिक की गोली मारकर हत्या, प्रॉपर्टी से जुड़ा है विवाद
क्या बताया ACP ने

ACP मोदीनगर रितेश त्रिपाठी ने मीडिया से बताया कि रविवारशाम मोदीनगर के एक गेस्ट हाउस में एक महिला और एक पुरुष के शव पाए जाने की सूचना मिली. जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंच गई. पुरुष का शव फंदे पर लटका हुआ था. जबकि महिला की गला घोटकर हत्या की गई थी. फॉरेंसिक टीम ने जांच की है. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर जांच की जा रही है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version