2024 में आपको अपनी ड्रीम कार को खरीदने का सौदा पड़ेगा महंगा! बस एक दिन बाद महंगी हो जाएंगी इन कंपनियों की कारें

भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में नए साल की शुरुआत से ही कारों की कीमतों में वृद्धि होने की संभावना है. कई प्रमुख ऑटोमोबाइल कंपनियां नई साल में अपनी कारों की कीमतों में वृद्धि करने की योजना बना रही हैं.

By Abhishek Anand | December 31, 2023 3:15 PM
an image

मारुति सुजुकी इंडिया ने अपनी कारों की कीमतों में आखिरी बार अप्रैल 2023 में 0.8% की वृद्धि की थी. हालांकि, यह पिछले कुछ सालों में की गई सबसे कम वृद्धि थी. कंपनी के वरिष्ठ कार्यकारी निदेशक शशांक श्रीवास्तव ने कहा है कि पिछले 3-4 महीनों में स्टील की कीमतों में वृद्धि हुई है. यह कंपनी की कमोडिटी खरीद का करीब 38% है.

टाटा मोटर्स भी अपनी कारों की कीमतों में वृद्धि करने पर विचार कर रही है. हालांकि, कंपनी ने अभी तक यह नहीं बताया है कि वृद्धि कितनी होगी.

जर्मनी की लग्जरी कार निर्माता कंपनी ऑडी ने जनवरी 2024 से भारत में अपनी कारों की कीमतों में 2% की वृद्धि करने की घोषणा की है. कंपनी ने कहा है कि यह बढ़ोतरी बढ़ती इनपुट और परिचालन लागत के कारण की जा रही है.

महिंद्रा एंड महिंद्रा भी अपनी कारों की कीमतों में वृद्धि करने पर विचार कर रही है. कंपनी का कहना है कि कीमतों में वृद्धि इनफ्लेशन की वजह से बढ़ती लागत के कारण हो सकती है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version