Home Badi Khabar Gorakhpur News: मकान खाली कराने के विवाद में घायल जान निषाद की मौत, गांव में तनाव गहराया

Gorakhpur News: मकान खाली कराने के विवाद में घायल जान निषाद की मौत, गांव में तनाव गहराया

0
Gorakhpur News: मकान खाली कराने के विवाद में घायल जान निषाद की मौत, गांव में तनाव गहराया

Gorakhpur News: गोरखपुर के बांसगांव थानाक्षेत्र में एक चौकाने वाला मामला सामने आया है. हिमाचल प्रदेश में रहने के दौरान दो रूम पार्टनर में हुए विवाद ने भयानक रूप ले लिया. इस विवाद में 48 वर्षीय एक व्यक्ति की फावड़े से काट कर निर्मम हत्या कर दी. आरोपित हत्या करने के बाद फरार हो गया. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. आरोपीत के माता-पिता को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है. गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है.

किराए को लेकर हुई थी कहासुनी

पुलिस के अनुसार बांसगांव थानाक्षेत्र के हरनही पुलिस चौकी के हरिहरपुर केवटांन टोला निवासी मोनू और धर्मराज निषाद हिमाचल प्रदेश में रहकर पेंट पॉलिश का काम करते थे. दोनों ही एक रूम में ही रहते थे. दोनों के बीच एक माह पूर्व रूम के किराए को लेकर कहासुनी हुई थी. इसकी सूचना धर्मराज ने अपने भाई व पिता को दी थी. इसी बात को लेकर आज कहासुनी हुई. इस पर आकाश और उसके पिता व पत्नी फावड़ा व धारदार हथियार लेकर मोनू के घर पहुंच गए और मोनू के भाई वह उसके पिता को मारने-पीटने लगे.

झगड़ा छुड़ाने के लिए पहुंचे

शोर सुनकर जान निषाद वहां झगड़ा छुड़ाने के लिए पहुंचे. तभी हमलावर जान निषाद को मारने-पीटने लगे, जिससे जान निषाद का पैर कट गया. परिजनों ने तत्काल एंबुलेंस की मदद से ज्ञान निषाद को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए. जहां से डॉक्टरों ने उनकी हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया. जिला अस्पताल में भी उसकी हालत गंभीर देखते हुए जान निषाद को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. जहां गुरुवार की सुबह इलाज के दौरान जान निषाद की मौत हो गई.

तीन लोगों पर मुकदमा दर्ज

पुलिस ने इस मामले में मृतक के परिजनों की तहरीर पर आरोपी आकाश समेत तीन लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है. हिमाचल में मृतक जान निषाद ने मकान खरीदा था. इसमें आरोपित का भाई रहता था. मृतक ने अपना मकान खाली करा लिया. यह सूचना हिमाचल में रह रहे आरोपी के भाई ने घर पर दी, जिसके बाद आकाश और उनके परिवार के लोग सावला और धारदार हथियार लेकर मृतक के घर पहुंचे थे.

रिपोर्ट: कुमार प्रदीप

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version