दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह के अलग होने की खबरों ने बटोरी थी सुर्खियां! जानें वायरल ट्वीट का सच

दीपिका और रणवीर की प्रेम कहानी संजय लीला भंसाली की फिल्म 'गोलियों की रासलीला... राम लीला' के सेट पर शुरू हुई थी. जबकि उनकी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री देखने लायक थी, कैमरे के बाहर भी, ऐसा लग रहा था कि कपल के बीच कुछ चल रहा है.

By Budhmani Minj | November 15, 2022 1:40 PM
an image

दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह बॉलीवुड के पावर कपल माने जाते हैं. उन्होंने इस 14 नवंबर को अपनी चौथी शादी की सालिगरह मनाई. दोनों ने छह साल तक डेटिंग करने के बाद 14 नवंबर 2018 को इटली के लेक कोमो में एक दूसरे संग सात फेरे लिए थे. वहीं दोनों की लवस्टोरी की बात करें तो यह रणवीर सिंह के लिए यह पहली नजर का प्यार था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अभिनेता ने उन्हें 2012 में मकाऊ में एक पुरस्कार समारोह में देखा था और वो उनकी खूबसूरती पर दिल हार बैठे हैं.

‘राम लीला’ से शुरू हुई थी डेटिंग

दीपिका और रणवीर की प्रेम कहानी संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘गोलियों की रासलीला… राम लीला’ के सेट पर शुरू हुई थी. जबकि उनकी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री देखने लायक थी, कैमरे के बाहर भी, ऐसा लग रहा था कि कपल के बीच कुछ चल रहा है. अपने रोमांस के बारे में बात करते हुए दीपिका ने फिल्मफेयर को बताया था, “जब रणवीर और मैं 2012 में मिले, तो मैंने उनसे कहा, ‘मुझे एहसास है कि हमारे बीच एक संबंध है.”


छह साल से रिलेशनशिप में थे दीपिका रणवीर

रणवीर और दीपिका छह साल से रिलेशनशिप में थे और उन्होंने सीक्रेट इंगेजमेंट भी की थी. 14 और 15 नवंबर को इटली के लेक कोमो की खूबसूरती के बीच दोनों ने एकदूजे का हमेशा के लिए हाथ थाम लिया. उन्होंने कोंकणी (दक्षिण भारतीय) और सिंधी परंपराओं के अनुसार शादी की. इस भव्य शादी में सिर्फ करीबी दोस्त और परिवार वाले ही शामिल हुए थे.


जानें वायरल ट्वीट का सच

लेकिन पिछले दिनों दोनों की ब्रेकअप की खबरों ने फैंस को सकते में ला दिया. हाल ही में सोशल मीडिया पर चर्चा होने लगी कि दीपिका और रणवीर के बीच कुछ सही नहीं चल रहा. यह एक वायरल ट्वीट के बाद शुरू हुआ जिसमें दावा किया गया था कि दोनों की शादी में दरार आ गई है. इसके बाद दीपिको को सामने आकर इन अफवाहों को नकारना पड़ा. एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि वह और रणवीर काम की वजह से काफी समय से घर से दूर हैं. उन्होंने कहा, “मेरे पति एक हफ्ते के लिए एक संगीत समारोह में थे और वह अभी वापस आए हैं. वह मेरा चेहरा देखकर खुश होंगे.” वहीं रणवीर ने कहा था कि, “टचवुड… हम मिले और 2012 में डेटिंग शुरू की… इसलिए 2022 में मुझे और दीपिका को दस साल हो गए हैं.”

Also Read: Exclusive: झारखंड में फिल्म निर्माण की असीम संभावनाओं को पॉलिटिकल विल की जरूरत है- राजेश जैस
रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की आनेवाले प्रोजेक्ट

वर्कफ्रंट की बात करें तो, रणवीर सिंह की अगली फिल्म सर्कस है जिसमें वो पूजा हेगड़े और जैकलीन फर्नांडीज संग दिखाई देंगे. फिल्म इसी साल दिसंबर में सिनेमाघरों में दस्तक देगी. सर्कस के अलावा, वह करण जौहर की रॉकी और रानी की प्रेम कहानी के लिए आलिया भट्ट के साथ भी स्क्रीन साझा करेंगे. वहीं दीपिका पादुकोण के पास कई बड़ी रिलीज है. पठान में वह शाहरुख खान के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी. इसके अलावा, वह प्रोजेक्ट के की शूटिंग भी कर रही हैं जिसमें प्रभास और अमिताभ बच्चन भी हैं. द इंटर्न के हिंदी रीमेक में भी दीपिका नजर आएंगी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version