Home Badi Khabar Deepika Padukone के जन्मदिन पर Hrithik Roshan ने उनसे कह डाली ये बात, फैंस पूछे अब आप साथ . . .

Deepika Padukone के जन्मदिन पर Hrithik Roshan ने उनसे कह डाली ये बात, फैंस पूछे अब आप साथ . . .

0
Deepika Padukone के जन्मदिन पर Hrithik Roshan ने उनसे कह डाली ये बात, फैंस पूछे अब आप साथ . . .

अभिनेत्री दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone Birthday) आज अपना 35वां जन्मदिन मना रही हैं. उन्हें फिल्म जगत से लेकर फैंस की तरफ से शुभकामनाएं मिल रही हैं. एक्ट्रेस (Deepika Padukone) को सिद्धांत चतुर्वेदी, सोनम कपूर, परणीति चोपड़ा, विकी कौशल, भूमि पेडनेकर, रकुलप्रीत सिंह, कियारा आडवाणी, माधुरी दीक्षित, नुसरत भरूचा, अनन्या पांडे, वाणी कपूर, प्रभास, अनुष्का शर्मा, कटरीना कैफ, आलिया भट्ट सहित तमाम सिलेब्स ने दीपिका पादुकोण को बर्थडे विश किया है. इसके अलावा ऋतिक रोशन ने भी दीपिका को बधाई दी है.

ऋतिक ने कुछ यूं किया दीपिका को विश

ऋतिक (Hrithik Roshan) ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा जन्मदिन मुबारक मेरी प्यारी @deepikapadukone! चमकते रहो और दुनिया को चकाचौंध करो जैसे तुम करती हो. शुभकामनाएं हमेशा तुम्हारे साथ. इस बधाई संदेश के बाद फैंस ने दोनों को साथ देखने की डिमांड कर डाली है. एक फैन ने लिखा है अब आप साथ में कब आने वाले हैं, ये भी बता दो. एक फैन ने लिखा है सच ए क्यूट पेयर, आप साथ कब आ रहे हो.

आलिया भट्ट ने दीपिका को ऐसे बोला हैप्पी बर्थडे

आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर दीपिका पादुकोण की एक तस्वीर पोस्ट की जिसमें एक्ट्रेस की प्रशंसा की गई. आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने इमेज को कैप्शन देते हुए लिखा, ‘जन्मदिन मुबारक डीपी आप हमेशा अंदर से बाहर सौंदर्य और शक्ति की प्रेरणा बनती हैं! और यहां कई हर बार अधिक रोमांच के साथ सामने आती हैं… इसलिए मैं आपको प्यार करती हूं.’

Deepika padukone के जन्मदिन पर hrithik roshan ने उनसे कह डाली ये बात, फैंस पूछे अब आप साथ. . . 3

शूजीत सरकार ने दीपिका के जन्मदिन पर इरफान को भी किया याद

शूजीत सराकर ने दीपिका पादुकोण के जन्मदिन पर सोशल मीडिया के जरिए शुभकामनाएं दी हैं. इस अवसर पर उन्होंने अपने दोस्त और अभिनेता इरफान को भी याद किया. फिल्म निर्माता ने अपनी फिल्म पीकू से इरफान और दीपिका की एक बिहाइंड दी सीन तस्वीर शेयर की है.

धूम 4 में विलेन की भूमिका में दिख सकती हैं दीपिका

पीपिंगमून नाम की वेबसाइट ने कुछ देर पहले ही अपनी एक रिपोर्ट में इस बात की जानकारी दी है कि यशराज बैनर ने ‘धूम 4’ में दीपिका पादुकोण को स्टाइलिश चोरनी के रूप में पेश करने का फैसला किया है.

Posted By: Shaurya Punj

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version