Home Badi Khabar दीपिका पादुकोण ने 7वीं क्लास में लिखी थी ये खूबसूरत कविता, अब तसवीर शेयर कर लिखा- पहली और आखिरी कोशिश…

दीपिका पादुकोण ने 7वीं क्लास में लिखी थी ये खूबसूरत कविता, अब तसवीर शेयर कर लिखा- पहली और आखिरी कोशिश…

0
दीपिका पादुकोण ने 7वीं क्लास में लिखी थी ये खूबसूरत कविता, अब तसवीर शेयर कर लिखा- पहली और आखिरी कोशिश…

दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने रविवार को अपने प्रशंसकों को सरप्राइज दिया. अपने स्कूल के दिनों में जब दीपिका अपने बैडमिंटन खिलाड़ी पापा के नक्शेकदम पर चल रही थीं, उन्होंने एक कविता लिखी थी. उस समय वो सिर्फ 12 साल की थीं. उन्होंने “आई एम” टाइटल से एक कविता की एक तसवीर पोस्ट की. उन्होंने इसे “कविता लिखने का पहली और आखिरी कोशिश” बताया. उन्होंने यह भी खुलासा किया कि तब यह उनका एक स्कूल असाइनमेंट था. उनके इस पोस्ट को फैंस बेहद पसंद कर रहे हैं.

उन्होंने इस पोस्ट को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “कविता लिखने का मेरा पहला और आखिरी प्रयास! यह कक्षा 7 में हुआ था. मैं 12 साल की थी. कविता का टाइटल ‘आई एम’ था. हमें पहले 2 शब्द दिए गए थे जो आप देखते हैं… और बाकी इतिहास है!” एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, आप 36 वर्ष के हैं और फिर भी आप वास्तव में प्यार और देखभाल के साथ एक बच्चे की तरह हैं. यूजर्स दिल और हंसने वाला इमोजी शेयर कर रहे हैं.

वर्कफ्रंट की बात करें तो, दीपिका पादुकोण की कई फिल्में पाइपलाइन में हैं. पठान में एक्ट्रेस शाहरुख खान और जॉन अब्राहम के साथ नजर आएंगी. यह फिल्म 25 जनवरी, 2023 को रिलीज होने वाली है. वह प्रभास के साथ प्रोजेक्ट के में भी नजर आएंगी. अभिनेत्री ने अमिताभ बच्चन के साथ द इंटर्न हिंदी रीमेक भी की थी. दीपिका सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित फाइटर में ऋतिक रोशन के साथ स्क्रीन स्पेस साझा करेंगी.

हाल ही में फिल्म के सेट से उनकी तसवीरें वायरल हुई थी जिसमें वो नियॉन मोनोकिनी में ड्रॉप-डेड गॉर्जियस दिख रही थीं. दीपिका के वेल-टोन्ड फिगर ने हमारी नजरों को खींच लिया. चार साल बाद शाहरुख खान पठान से बड़े पर्दे पर वापसी करेंगे. इससे पहले शाहरुख के 8 पैक एब्स की एक फोटो इंटरनेट पर वायरल हुई थी.

Also Read: शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा इस वजह से हो रहे जमकर ट्रोल, वीडियो देख यूजर्स बोले- सब गोलमाल है…

गौरतलब है कि, दीपिका को आखिरी बार गहराइयां में देखा गया था. इसके बाद दीपिका पादुकोण के पास कई प्रोजेक्ट्स हैं. वह अमिताभ बच्चन की सह-अभिनीत द इंटर्न के हिंदी रीमेक का हिस्सा होंगी. वह फाइटर में ऋतिक रोशन के साथ और पठान शाहरुख खान के साथ अन्य फिल्मों में भी अभिनय करेंगी. अभिनेत्री प्रभास की मुख्य भूमिका में प्रोजेक्ट के बोर्ड पर भी आई है.

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version