Ranveer Singh ने बाघ के साथ शेयर की एडिटेड फोटो, Deepika Padukone ने कहा – ज्यादातर वक्त ऐसे ही तो होते हो…

Ranveer Singh photo : रणवीर सिंह ही एक तसवीर तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इस तसवीर को देखकर आप खुद भी चौंक जायेंगे. दरअसल रणवीर सिंह ने अपनी एक एडिटेड फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की है.

By Budhmani Minj | April 16, 2020 11:25 AM
an image

रणवीर सिंह ही एक तसवीर तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इस तसवीर को देखकर आप खुद भी चौंक जायेंगे. दरअसल रणवीर सिंह ने अपनी एक एडिटेड फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की है. रणवीर की तसवीरों पर मीम बनना तो बहुत आम बात हो गई है लेकिन इस बार खुद सिंबा एक्टर ने आगे बढ़कर अपनी फोटो का मीम शेयर कर डाला है. इस फोटो में रणवीर सिंह बाघ के साथ बैठे नजर आ रहे हैं.

दरअसल रणवीर ने फोटो में ऑरिजनल चेहरे को हटाकर अपना चेहरा सेट कर दिया. यह चेहरा एक अमेरिकी चिड़ियाघर कीपर जोए एक्सोटिक की तस्वीर में फोटोशॉप्ड किया गया है. फिर क्‍या था तसवीर वायरल होते ही तमाम बॉलीवुड सेलेब्रिटीज के इस पर कमेंट आने शुरू हो गए. यहां तक कि उनकी पत्नी दीपिका पादुकोण इस फोटो पर कमेंट करने से खुद को नहीं रोक पाईं.

इस तसवीर को पोस्ट करते हुए रणवीर ने सिर्फ हंसने वाले इमोजी बनाए हैं. फोटो में उनके लुक पर कमेंट करते हुए दीपिका ने लिखा- इसमें तुम्हें इतना फनी क्या लग रहा है? तुम ज्यादातर वक्त ऐसे ही तो होते हो.’ दीपिका ने इसके साथ कुछ हंसने वाले इमोजी भी बनाये हैं.

अर्जुन कपूर ने अपने कमेंट में लिखा, “बाबा के लिए यह बस एक आम दिन है.” फिल्म ‘गली ब्‍वॉय’ में रणवीर सिंह के साथ काम कर चुके एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी ने लिखा- मैं हमारे पुराने दिन बहुत मिस करता हूं.’ इस तसवीर पर फैंस के भी लगातार कमेंट आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा,’ असली शेर सोच रहा होगा, शेर ये है या मैं…’ एक और यूजर ने लिखा,’ यह आदमी हमेशा सबसे अलग सोचता है. शानदार एक्‍टर.’

रणवीर सिंह कभी उनके आउटफिट की वजह से तो कभी अपने डिफ्रेंट स्टाइल की वजह से सुर्खियों में रहते हैं. उनके फिल्मी सीन के भी अक्सर मीम्स बनाते रहते हैं. रणवीर जब भी कैमरे के सामने आता है उनका लुक तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो ही जाता है.

वर्क फ्रंट की बात करें तो, रणवीर जल्द ही फिल्म ’83’ में नजर आएंगे. इस फिल्म में दीपिका पादुकोण भी होंगी. फिल्‍म में रणवीर सिंह दिग्‍गज भारतीय क्रिकेटर कपिल देव की भूमिका निभायेंगे. वहीं दीपिका उनकी पत्नी का किरदार निभाएंगी. फिल्‍म का निर्देशन कबीर सिंह कर रहे हैं.

बता दें कि कोरोना वायरस से निपटने के लिए देश में 3 मई तक लॉडडाउन है. तब तक सभी को अपने घरों में बंद रहना होगा. घर में कुछ लोग जहां बहुत बोर हो रहे हैं ऐसे बॉलीवुड सेलेब्‍स लोगों के मनोरंजन के लिए अपनी तसवीरें और वीडियोज शेयर कर रहे हैं. साथ ही उन्‍हें वायरस को लेकर जागरूक भी कर रहे हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version