Parliament Security Breach : ललित झा के ठिकानों पर पहुंची दिल्ली पुलिस की टीम
ललित झा के पकड़े जाने के बाद से उसका परिवार कोलकाता के बागुईहाटी एवं अन्य ठिकानों में मौजूद घरों पर ताला लगा कर बिहार के अपने पैत्रिक गांव में चला गया है. इसके कारण किसी भी घर में प्रवेश नहीं मिल सका.
By Shinki Singh | December 19, 2023 1:45 PM
कोलकाता, विकास कुमार गुप्ता : संसद की सुरक्षा में सेंध लगाने की घटना के मास्टरमाइंड ललित झा (Lalit Jha) को गिरफ्तार किया जा चुका है. सुरक्षा एजेंसियां उससे पूछताछ कर रही हैं. इस बीच, दिल्ली पुलिस की एक टीम आरोपी के बारे में जानकारी जुटाने के लिए कोलकाता पहुंची. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली पुलिस के तीन सदस्यों की टीम सबसे पहले शहर के बड़ाबाजार में रबींद्र सरणी स्थित झा के उस ठिकाने पर पहुंची, जहां वह कभी रहा करता था. कमरा बंद मिला. इस दौरान बड़ाबाजार थाने की पुलिस भी मौजूद थी. रबींद्र सरणी में ललित झा को लेकर एक चाय दुकानदार से कुछ सवाल पूछे गये. इसके अलावा आसपास रहनेवाले कुछ लोगों से भी जानकारी जुटायी गयी.
ललित झा युवकों को पढ़ाता था
सूत्रों का कहना है कि ललित झा जब रबींद्र सरणी में किराये के कमरे में रहा करता था, उस समय वह कुछ युवकों को पढ़ाता था. उन युवकों एवं उनके परिवार के सदस्यों से भी दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की टीम ने संपर्क करने का प्रयास किया. इसके बाद ललित झा के गिरीश पार्क स्थित एक अन्य ठिकाने पर दिल्ली पुलिस की टीम पहुंची. वहां भी कुछ लोगों से पूछताछ की गयी. इसके बाद आरोपी के बागुईहाटी स्थित घर पर दिल्ली पुलिस की टीम पहुंची.
वहां भी कुछ लोगों से पूछताछ कर ललित झा और उसके परिवार के सदस्यों के बारे में जानने की कोशिश की गयी.पुलिस सूत्रों का कहना है कि दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल की टीम ललित के घर की तलाशी लेने के इरादे से कोलकाता पहुंची थी. लेकिन, ललित के पकड़े जाने के बाद से उसका परिवार कोलकाता के बागुईहाटी एवं अन्य ठिकानों में मौजूद घरों पर ताला लगा कर बिहार के अपने पैत्रिक गांव में चला गया है. इसके कारण किसी भी घर में प्रवेश नहीं मिल सका.