Delhi Weather : इन इलाकों में हुई बारिश
मौसम विभाग की मानें तो बीती देर रात नरेला, बवाना, कंझावला (दिल्ली), करनाल, राजौंद, असंध, सफीदों, जिंद, पानीपत, गोहाना, गन्नौर, सोनीपत, रोहतक, खरखौदा, झज्जर, फरुखनगर, कोसली, पलवल, औरंगाबाद, होडल (हरियाणा) संभल, चंदौसी, बुलंदशहर , जहांगीराबाद, अनूपशहर, बहजोई, शिकारपुर, खुर्जा, पहासू, देबई, नरौरा, गभाना, सहसवान, जट्टारी, अतरौली, खैर, अलीगढ़, कासगंज, नंदगांव, इगलास, सिकंदराराऊ, बरसाना, राया, हाथरस, मथुरा, एटा, सादाबाद (उत्तर प्रदेश) तिजारा, नगर, डीग, लक्ष्मणगढ़, भरतपुर (राजस्थान) में बारिश देखने को मिली थी.
Delhi Weather : गरज के साथ हल्की बारिश की संभावना
वहीं, अगर शनिवार की बात करें तो दिल्ली में आज भी कुछ इलाकों में बादल छाए हुए है और देर शाम तक गरज के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है. वहीं, दिल्ली का तापमान सामान्य रहेगा. न्यूनतम तापमान 15 और अधिकतम तापमान 24 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं 03 मार्च को नई दिल्ली में न्यूनतम तापमान 12 और अधिकतम तापमान 23 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं, कल दिल्ली में बारिश का पूर्वानुमान तो नहीं है, लेकिन आंशिक तौर पर बादल छाए रह सकते हैं.
Table of Contents