कुड़ू में कोरोना के नाम पर नक्सलियों ने मांगी लेवी, नहीं देने पर तीन शिक्षकों समेत चार को जान से मारने की धमकी

कुड़ू : कुड़ू थाना क्षेत्र में नक्सली संगठन टीपीसी के उग्रवादियों ने पोस्टर चिपका कर तीन शिक्षकों एवं एक अन्य से लेवी की मांग की है. लेवी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी है. सूचना के बाद कुड़ू पुलिस मौके पर पहुंची और पोस्टर हटाकर कर उसे अपने साथ ले गयी. बताया जाता है कि थाना से दो किलोमीटर दूर कुंदों सामुदायिक भवन की दीवार पर टीपीसी संगठन के नाम पर एक हस्तलिखित पोस्टर चिपकाया गया था. इसमें लेवी की मांग की गयी है.

By Panchayatnama | May 24, 2020 10:48 AM
feature

कुड़ू : कुड़ू थाना क्षेत्र में नक्सली संगठन टीपीसी के उग्रवादियों ने पोस्टर चिपका कर तीन शिक्षकों एवं एक अन्य से लेवी की मांग की है. लेवी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी है. सूचना के बाद कुड़ू पुलिस मौके पर पहुंची और पोस्टर हटाकर कर उसे अपने साथ ले गयी. बताया जाता है कि थाना से दो किलोमीटर दूर कुंदों सामुदायिक भवन की दीवार पर टीपीसी संगठन के नाम पर एक हस्तलिखित पोस्टर चिपकाया गया था. इसमें लेवी की मांग की गयी है.

असामाजिक तत्वों की हरकत, दहशत फैलाने की कोशिश

सामुदायिक भवन की दीवार पर सटे पोस्टर में तीन शिक्षकों से मांग की गयी है कि कोरोना से लड़ाई के लिए सभी लोग संगठन की मदद करें. दो गैर सरकारी शिक्षकों से 10-10 लाख रुपये, एक सेवानिवृत्त शिक्षक से पांच लाख तथा एक बुजुर्ग से पांच लाख रुपये मदद के रूप में मांगी गयी है. पोस्टर में लिखा गया है कि पैसा घर पर तैयार रखें. संगठन के लोग आकर ले जायेंगे.‌ पैसा नहीं देने पर जान मारने की धमकी दी गयी है. इससे चारों ग्रामीणों में दशहत है. निवेदक के रूप में मेंहदी हसन का नाम लिखा गया है. थाना प्रभारी अनिल उरांव ने बताया कि यह किसी उग्रवादी संगठन का काम नहीं है. दशहत फैलाने के उद्देश्य से असामाजिक तत्वों द्वारा पोस्टर चिपकाया गया है. पुलिस जांच कर रही है. आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करते हुए मामले का खुलासा किया जायेगा.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version