कोलकाता, मनोरंजन सिंह : धनतेरस व दीपावली हो और मिठाइयां ना हों, ऐसा हो नहीं सकता. लोग पहले से ही मिठाइयों की लिस्ट बना लेते हैं और यह सोच लेते हैं कि कौन सी मिठाई खरीदनी हैं. दीपावली पर्व में लोग अपने प्रियजनों को मिठाइयां गिफ्ट करते हैं, ऐसे में इस बार दीपावली पर महानगर की दुकानों पर लोगों की भीड़ उमड़ने लगी है. मिठाइयों में खासकर ड्राइ फ्रूट्स की डिमांड अधिक देखा जा रही है. तिवारी ब्रदर्स के प्रमुख लक्ष्मीकांत तिवारी ने बताया कि लड्डू, काजू बर्फी, गुलाब जामुन, काजू पिस्ता बर्फी, काजू पिस्ता रोल, बादाम बर्फी और मोतीपाग की डिमांड ज्यादा है. इस साल पिछले साल की तुलना में कोराबार 20 प्रतिशत बढ़ने की संभावना है.
संबंधित खबर
और खबरें