बरेली. दिल्ली निवासी नाबालिग लड़की के हत्यारे साहिल को फांसी की सजा देने की मांग बरेली में उठी है.इसके लिए मुस्लिम संगठन ने जुलूस निकालकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ज्ञापन भेजा है.नाबालिग लड़की के हत्यारे को फांसी देने की मांग की.एक मुस्लिम संगठन के पदाधिकारी जुलूस निकालकर कलेक्ट्रेट पहुंचे.उन्होंने नारेबाजी कर हत्या का विरोध कर प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजा.इसके अलावा बरेलवी उलमा ने नाबालिग लड़की की हत्या का विरोध किया.बोले, ऐसी घटनाएं समाज, और मुसलमानों के लिए कलंक हैं.28 मई को दिल्ली के शाहबाद डेयरी इलाके में नाबालिग किशोरी की हत्या हो गई थी.इसके विरोध में बरेली के आम आवाज संस्था के पदाधिकारियों ने जुलूस निकालकर नारेबाजी की.उन्होंने आरोपी को फांसी की सजा दिलाने की मांग की.
संबंधित खबर
और खबरें

