UP News : पुलिस से इंसाफ मांगते-मांगते फांसी पर झूल गयी विधि, कुछ दिन पहले चेतावनी का video हुआ था viral

मनचलों की हरकत से उसकी 12वीं की परीक्षा छूट गयी थी. परेशान लड़की ने पुलिस से शिकायत करने के बाद वीडियो जारी किया था. परेशान करने वाले लड़कों पर कार्रवाई न होने पर आत्महत्या की चेतावनी दी थी. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई के बड़े- बड़े दावे किये थे.

By अनुज शर्मा | March 10, 2023 7:51 AM
feature

अलीगढ़. थाना टप्पल क्षेत्र के गांव मादक की रहने वाली लड़की विधि ने बुधवार की रात को आत्महत्या कर ली. स्थानीय कुछ युवक लड़की को लगातार परेशान करते आ रहे थे. फरवरी में भी उसे परेशान किया गया था. मनचलों की हरकत से उसकी 12वीं की परीक्षा छूट गयी थी. परेशान लड़की ने पुलिस से शिकायत करने के बाद वीडियो जारी किया था. परेशान करने वाले लड़कों पर कार्रवाई न होने पर आत्महत्या की चेतावनी दी थी. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई के बड़े- बड़े दावे किये थे. बावजूद इसके बुधवार को लड़की को फिर परेशान किया गया. पिता पर भी हमला हुआ. उत्पीड़न की इस इंतहा को वह बर्दाश्त न कर सकी और 18 साल की लड़की ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी.

पिता को टक्कर मारने के बाद पुलिस ने कार्रवाई नहीं की तो जान दी

विधि के पिता सुशील शर्मा ने बताया कि दो साल से मोहित मेरी बेटी को परेशान कर रहा था.बुधवार को सुशील शर्मा दुकान बंद कर घर लौट रहे थे. घर के रास्ते में मोहित ने गाड़ी से टक्कर मार दी. इस बात को लेकर विवाद हुआ तो वह चार पांच लड़कों को लेकर आया और सुशील के साथ गाली गलौज करने लगा. पिता को घिरता देख विधि ने आक्रामक रुख अपनाया. युवक भाग गये. सुशील शर्मा का कहना है कि विधि की शिकायत पर पुलिस पहुंची लेकिन कोई कार्रवाई न होने पर वह आहत हो गयी. रात को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने कार्रवाई की होती तो बेटी आज जिंदा होती. मोहित पर बुलंदशहर में भी मुकदमा भी दर्ज है.

शादी टूटने के बाद से परेशान कर रहा था आरोपी युवक

मादक निवासी विधि की दो साल पहले स्थानीय युवक मोहित से शादी तय हुई थी. हालांकि बाद में यह रिश्ता टूट गया. विधि ने दूसरे लड़के से शादी कर ली . इस घटना के बाद मोहित विधि को परेशान करने लगा. शादी के बाद पिता के यहां रह रही विधि को परेशान करने मोहित आये दिन पहुंच जाता. विधि ने कुछ समय पहले इंटर की परीक्षा में बाधा पहुंची तो उसने एक वीडियो के जरिये पुलिस से मदद से गुहार लगायी. उसका कहना था कि गांव में ही रहने वाले दो लड़के एक साल से उसका पीछा कर छेड़छाड़ करते हैं. कई बार पुलिस में शिकायत दी , लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गयी.उसे इंटरमीडिएट की परीक्षा छोड़नी पड़ी. अब आखिरी बार पुलिस से कार्रवाई की मांग कर रही है. इस बार भी सुनवाई नहीं हुई तो उसके पास आत्मदाह करने के अलाव कोई विकल्प नहीं बचेगा. वीडियो वायरल होने पर एसएसपी कलानिधि नैथानी ने लड़की को सुरक्षा और न्याय देने का दावा किया था.

आरोपी गिरफ्तार, तहरीर के आधार पर कार्रवाई कर रही पुलिस: एसपी

पूरे मामले को लेकर एसपी ग्रामीण पलाश बंसल ने बताया कि आरोपी युवक को गिरफ्तार किया गया है. 18 वर्षीय लड़की विधि ने वीडियो वायरल कर पूर्व परिचित लड़के पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया था. इसको लेकर थाना टप्पल में मुकदमा दर्ज कराया था. धारा 161 व 164 के बयान के तहत लड़की ने सभी इल्जाम को खारिज कर दिया था. लड़की का कहना था कि लड़के (मोहित)ने उसे कभी परेशान नहीं किया. लड़की ने घर में फांसी लगा ली है. घर वालों ने आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का आरोप लगाते हुए थाना टप्पल में तहरीर दी है. तहरीर पर अभियोग पंजीकृत कराया गया है. वही पोस्टमार्टम रिपोर्ट और अन्य साक्ष्यों के आधार पर विधिक कार्रवाई की जा रही है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version