अलीगढ़: बिजली कटौती के विरोध में कलेक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शन, गर्मी से हुई मौत के लिए सरकार से मांगा मुआवजा

अलीगढ़ में भीषण बिजली की कटौती को लेकर आम आदमी पार्टी ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया. मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन अपर जिला मजिस्ट्रेट को सौंपा और मांग की कि प्रदेश में निर्बाध बिजली आपूर्ति कराई जाए.

By Prabhat Khabar News Desk | June 22, 2023 4:53 PM
feature

Aligarh : जिले में भीषण बिजली की कटौती को लेकर आम आदमी पार्टी ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया. सत्ता में आने से पहले भाजपा ने 24 घंटे बिजली देने का वायदा किया था लेकिन आज भारी कटौती को लेकर जनता परेशान है. बिजली कटौती को लेकर आम आदमी पार्टी अब मुद्दा बना रही है और गुरुवार को कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर नारेबाजी की.

आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने कहा कि भीषण गर्मी से यूपी की जनता त्रस्त है, मौत हो रही है. और भाजपा सरकार दावों में व्यस्त है. आम आदमी पार्टी ने मोदी योगी के डबल इंजन की सरकार को फेल बताया. प्रदेश ही नहीं अलीगढ़ में भी बिजली कटौती से लोग परेशान है. आम आदमी पार्टी के नेताओं ने नारा लगाया योगी मोदी का इंजन फेल, मांगों बिजली मिलेगी जेल.

केवल 12 घंटे मिल रही बिजली- जिला उपाध्यक्ष रविंद्र पाल

आम आदमी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष रविंद्र पाल ने कहा कि बिजली से जनता त्रस्त है. चौबीस घंटे में से केवल 12 घंटे बिजली आ रही है. उन्होंने बताया कि महेंद्र पुरी इलाके में तीस ट्रांसफार्मर है. जिससे हजार घरों को बिजली मिलती है. अगर एक जगह बिजली खराब होती है, तो पूरा फिडर बंद कर दिया जाता है. दिन में सुबह से शाम तक 40 से 50 बार शटडाउन लिया जाता है ऐसा क्यों हो रहा है.

जिला मजिस्ट्रेट को सौंपा मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन

आम आदमी पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष मोनिका थापर ने बताया कि सरकार में आने से पहले भाजपा ने 24 घंटे बिजली देने का वायदा किया था, लेकिन आज बिजली की भारी कटौती हो रही है. जनता परेशान है. बिजली कटौती के विरोध में धरना दे रहे हैं. वहीं मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन अपर जिला मजिस्ट्रेट को सौंपा और मांग की कि प्रदेश में निर्बाध बिजली आपूर्ति कराई जाए. जिससे भयंकर गर्मी से लोगों को निजात मिल सके और लोगों की मौत न हो. वही उत्तर प्रदेश में जो गर्मी से मौत हुई है उनके मृतक को उचित मुआवजा दिया जाएं. बिजली विभाग के रिक्त पदों को जल्द से जल्द भरा जाएं.

रिपोर्ट- आलोक, अलीगढ़

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version